Anjali Raghav: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ हरयाणवी सिंगर और एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री से हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कर दिया है. जहां हरयाणवी सिंगर के सपोर्ट में लोग आएं तो वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानते है-

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ अंजलि राघव के विवाद के बाद इस न्यूज ने चारों तरफ सुर्खियों बटोरी है. बीते दिनों दोनों का सोशल मीडिया पर वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था , जिसमें पवन सिंह स्टेज पर अंजलि राघव को उनके बिना पर्मिशन के टच करते हैं और वह असहज महसूस करती है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह चारों तरफ वायरल होने लगा और चारों तरफ पवन सिंह की आलोचना होने लगी. इस वीडियो के बाद हरयाणवी सिंगर ने नाराज़गी जताई.
कौन हैं हरयाणवी सिंगर अंजलि?
अंजलि राघव के मशहूर हरियाणवी सिंगर हैं जिन्होंने बहुत से बड़े कलाकारों के साथ म्यूजिक एल्बम में काम किया है और उनके बहुत से हिट गाने हैं जैसे कि “सैंडल”, “चुटकी बजाना छोड़ “,बाबू आला राजदूत”, ” मैडम नाचते-नाचते” और इतवार का हालिडे शामिल हैं. अंजलि राघव सिंगर के अलावा सिरियल” कैरी- रिश्ता खट्टा मीठा” में भी काम किया है. वह हरियाणवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है और उन्होंने अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ तेवर फिल्म में भी डेब्यू किया था. इस फिल्म में अभिनेत्री का किरदार छोटा था लेकिन यह दर्शकों पर छाप छोड़ गया है.

एक्ट्रेस ने छोड़ा हरयाणवी इंडस्ट्री
पवन सिंह के विवाद के बाद हरयाणवी सिंगर और एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह बहुत परेशान हैं और इन सब के विवाद के बाद उनको उन्हें रोना आ रहा है. आगे उन्होंने बताया कि वह किसी भी अभिनेत्री को उनके बिना पर्मिशन के छूनी की अनुमति नहीं देती हैं. उन्होंने इसे गलत बताते हुए कहा कि -“मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी , कलाकार हूं , तो नहीं चीजों को ट्राई करना अच्छा लगता है लेकिन अब मैं हरियाणा में ही खुश हूं.”

ट्रोलिंग से परेशान हुई अंजलि
पवन सिंह के माफी मांगने के बाद हरियाणवी सिंगर ने कहा कि वह इस मामले को खत्म करना चाहिए है क्योंकि पवन सिंह ने उनसे माफी मांग ली है लेकिन इस इंसिडेंट के बाद अभिनेत्री काफी डिस्टर्ब चल रही है. अब ट्रोलर्स उनके साल 2025 में आएं गाने “Solid Body” गाने की क्लीप काटकर उन्हें पोर्न स्टार बता रहे हैं. हरियाणवी सिंगर ने बताया कि इससे वह मानसिक रूप से टूट चुकी है और यह सब बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि अगर यह बंद नहीं हुआ तो वह दिल्ली पुलिस में शिकायत करेंगी.अभिनेत्री अंजलि राघव ने आगे कहा -” यह सब पवन सिंह की पीआर टीम कर रही है. किसी ने मुझसे कहा था कि उनकी पीआर टीम बहुत मजबूत है और आपको बदनाम कर देगी और अब यही हो रहा है.”

पवन सिंह ने मांगी थी माफी
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने हाल ही अपने वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लखनऊ में हुए लाइव कांसर्ट के दौरान हरियाणवी सिंगर को गलत तरीके से छूने पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा -” अजंली जी व्यस्त शेड्यूल होने के चलते मैं आपका लाइव नहीं देख पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था. क्योंकि हम लोग कलाकार हैं इसके बावजूद भी अगर आपको मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई है तो मैं माफी मांगता हूं.”
माफी पर अंजलि ने दिया था रिएक्शन
हरियाणवी सिंगर ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के स्टोरी पर रिएक्शन देते हुए कहा इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाया-” पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े है और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है और मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं .जय श्री राम.”
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”