Monday, July 21, 2025

Aniruddacharya ने Akhilesh Yadav पर कसा तंज! बोले-“राजा अगर प्रजा से द्वेष रखेगा तो…”

Must read

Aniruddacharya:अखिलेश यादव और अनिरूद्धाचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है. बता दें कि यह वीडियो साल 2023 का है जब अखिलेश यादव ने अनिरुद्धाचार्य से कहा था कि भविष्य में किसी को शूद्र नहीं कहना चाहिए. अब अनिरूद्धाचार्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उन पर तंज कसा है तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला?

Aniruddacharya (Photo credit -google)

अखिलेश यादव पर अनिरूदाचार्य का तीखा पलटवार

कथावाचक अनिरूदाचार्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि -” एक नेता ने रास्ते में हमसे पूछा कि भगवान का नाम क्या है, मैंने कहा कि भगवान के बहुत सारे नाम है आप बताओं आपको कौन सा सुनना है. दरअसल जब कोई व्यक्ति सवाल करता है तो पहले एक चीज़ याद कर लेता है. जब आप वही बताएंगे तो उसे लगता है कि आप ठीक बता रहे हैं लेकिन वह नहीं बताया तो उसे लगता कि गलत बता रहे हैं. अगर कोई मां अपने बेटे से सवाल करे कि ये बताओ लेकिन नहीं बता पाया तो मां नहीं कहेगी तेरा रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग.”

Aniruddacharya (Photo credit -google)

कथावाचक बोले -” राजा को चाहिए प्रेम से रहे..”

आगे अनिरूद्घाचार्य ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री होते हुए भी उन्होंने मुझसे पूछे गए प्रश्न का उत्तर उनके मुताबिक नहीं दिए जाने पर कहा कि “आपका रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग “. उन्होंने कहा कि -” सोचिए वह नेता पूर्व सीएम रह चुके हैं और वह मुझसे कहते हैं कि आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग. क्योंकि मैंने उनके मुताबिक उत्तर नहीं दिया. मैंने वही उत्तर दिया जो सच है. सोचिए वह राजा होकर कह रहे हैं और आप अलग हम अलग. राजा को चाहिए कि प्रजा को पुत्र की तरह प्यार करें. सोचिए कि जब राजा राजाओं के अन्दर इस तरह द्वेष है तो इन राजाओं से देश की कैसी सेवा करेंगे. इनके अन्दर प्रजा के लिए नफरत है. बोल रहे हैं कि तुम्हारा रास्ता अलग- हमारा रास्ता अलग. प्रेम इसको नहीं कहते हैं.”

Aniruddacharya (Photo credit -google)

आगे अनिरूदाचार्य ने कहा कि -” अगर नहीं आता हमको, नहीं बता पाएं आपके प्रश्न का उत्तर तो आप ही बता देते. मैंने पूछा कि आप ही बता दीजिए तो उन्होंने नहीं बताया. कहा कि आपके रास्ते अलग हमारे रास्ते अलग. क्या राजा का व्यवहार एक सामान्य व्यक्ति के साथ ऐसा होना सही है. अब देखिए जब सीएम सबसे श्रेष्ठ पद पर हैं और प्रजा के प्रति इतना द्वेष है तो आप सबको एक साथ लेकर कैसे चल सकते हैं.”

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article