Monday, April 7, 2025

Anaemia से लड़ने के लिए खाएं ये फ्रूट्स, हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मिलेगी मदद!

Must read

Anaemia: एनिमिया की समस्या शरीर से आयरन की कमी के कारण होती है और यह हीमोग्लोबिन के स्तर को घटने के कारण होती है.हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करने के लिए कुछ फलों का सेवन अत्यधिक लाभकारी हो सकता है. यह फल आपके शरीर में खून की कमी को पूरा करने और Hemoglobin के Level को बढ़ाने में सहायक होते है.

Anaemia

Hemoglobin की समस्या को दूर करेगा ये फल (Anaemia)

अनार (Pomegranate): अनार में आयरन की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा, इसमें विटामिन C भी होता है, जो आयरन के अवशोषण में मदद करता है. इसलिए Anemia की समस्या में आप इसका सेवन कर सकते हैं.

Anaemia

सेब (Apple)

सेब में भी आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जो शरीर में रक्त निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है. इसके सेवन से थकान और कमजोरी से छूटकारा मिलता है. Anaemia की समस्या को दूर करने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं.

Anaemia

संतरा (Orange)

संतरे में विटामिन C होता है, जो शरीर में आयरन को अवशोषित करने में मदद करता है. इसलिए संतरे का सेवन हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने में सहायक हो सकता है.

केला (Banana)

केले में आयरन और पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण तत्व होते हैं जो रक्त संचार को बेहतर बनाने में मदद करते है.यह शरीर में ऊर्जा की कमी को भी दूर करता है.

Anaemia

आम (Mango)

आम में भी आयरन की अच्छी मात्रा होती है, और साथ ही इसमें विटामिन C भी होता है, जो आयरन के अवशोषण को बढ़ाता है. यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में भी मदद करता है.

Anaemia

आखरोट (Dates)

आखरोट में आयरन और फोलिक एसिड होता है, जो खून की कमी को दूर करने में मदद करता है. यह प्राकृतिक रूप से रक्त निर्माण को बढ़ावा देता है. इसलिए आप एनिमिया के समस्या से निजात पाने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :Gut Health के लिए बेहद फायदेमंद है चुकंदर, दिलाएगा डाक्टर के महेंगी फीस से छूटकारा!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article