Amrapali Dubey:भोजपुरी की जाने वाली अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने हाल ही में कास्टिंग काउच के बारे में बात की. उनसे पूछे जाने पर की क्या कर रहे हो कास्टिंग काउच की शिकार हुई हैं इस पर उन्होंने कहा कि उनसे ऐसा करने की कोई भी कोशिश भी नहीं कर सकता है क्योंकि वो अपने च्वाइस को लेकर बहुत क्लीयर हूं आगे उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ ऐसा कोई करता है तो उसे वह वहीं सीधा चप्पल से मारना चाहती है.

आम्रपाली दुबे हुई कास्टिंग काउच की शिकार ?
आम्रपाली दुबे भोजपुरी का मशहूर और जानी मानी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बहुत सी फिल्मों और हिंदी टीवी शोज में काम किया है. अक्सर कहा जाता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों से छेड़छाड़ और कास्टिंग काउच अक्सर होते हैं. इस बारे में उनका एक्सपीरियंस क्या कहता है और क्या वो भी इसकी शिकार हुई हैं? यह अभिनेत्री से पूछे जाने पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी है.

आम्रपाली की अपकमिंग फिल्में
आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपना करियर निरहुआ हिंदुस्तानी फिर से साल 2014 में शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने निरहुआ के साथ बहुत फिल्मों में काम किया है और दोनों की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई है.

अभिनेत्री के पास बहुत सी फिल्में पाइपलाइन में हैं और वह निरहुआ बनल करोड़पति, वीर योद्धा महाबली, आई मिलन की रात जैसी बहुत सी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
निजी जीवन
आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था.उन्होंने टीवी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.आम्रपाली पहली बार टीवी पर “तेरी पालको की छांव में” (2009-2010) में सुमन के रूप में और फिर “मेरा नाम करेगी रोशन” (2010) में रीत के रूप में नजर आईं. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘”निरहुआ हिंदुस्तानी (2014)” थी, जिसमें उन्होंने दिनेश लाल यादव ” निरहुआ के साथ काम किया.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

