Amit Shah:दिल्ली में सोमवार की शाम हुए विस्फोट के बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर तपन डेका, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा और एनआईए के डीजी सदानंद वसंत शामिल थे. जम्मू और कश्मीर के DGP नलिन प्रभात भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद अमित शाह ने की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने बैठक में शीर्ष अधिकारियों ने दिल्ली धमाके की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चल रही कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई गाड़ियां जल गई.

दिल्ली के लाल किले में हुए कार विस्फोट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार रात को घटनास्थल का दौरा किया था. धमाके में मारे गए 12 लोगों में से छह की पहचान हो गई है, जबकि तीन शवों की पहचान डीएनए जांच से की जाएगी.एहतियातन दिल्ली मेट्रो के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक और चार को बंद कर दिया गया है, और लाल किले जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं.लाल किले में भी आम जनता की एंट्री बंद कर दी गई है और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है.

चार संदिग्धों को लिया गया हिरासत में
बीती रात हुए धमाके के बाद पुलिस ने शुरुआत में विस्फोटक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में जांच के बाद गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है.दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम, एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सबूत जुटाने की कोशिश कर रही हैं. दिल्ली में भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन आदि पर निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
जुड़े हैं आतंकी हमले से तार
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जिस कार में यह धमाका हुआ उसकी धमाके के पहले की फुटेज सामने आई है और इस सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है और यह माना जा रहा है कि कार में दिख रहा व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि डॉ उमर है और उनका फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने का शक है. रिपोर्ट की मानें तो जब कार पार्किंग में खड़ी थी तभी डॉ उमर कार में सवार था और एक पल के लिए भी कार से बाहर नहीं आया.
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार यह पता चला है कि लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल आयल और डेटोनेटर का उपयोग किया गया होगा. धमाके में मारे गए उमर मोहम्मद का फरीदाबाद माड्यूल से लिंक बताया जा रहा है और पुलिस की मानें तो डॉक्टर उमर का कथित तौर पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ था और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रहने वाले तारिक नाम के आदमी ने धमाके में इस्तेमाल हुई कार को बीते महिने ही खरीदि थी जो तारिक ने डाक्टर उमर को चलाने के लिए दी थी और अब जम्मू कश्मीर पुलिस ने तारिक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस को संदेह है कि फरीदाबाद आतंकी हमला माड्यूल का हिस्सा होने और अपने साथी डाक्टरों की गिरफ्तारी के बाद उमर मोहम्मद ने कथित तौर पर पकड़े जाने के डर से आतंकी हमला किया है.
ये भी पढ़ें:Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके के पीछे फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क का है जुड़ाव! जानें क्या है पूरा मामला?

