Thursday, August 7, 2025

Amit Shah ने बनाया रिकॉर्ड ! बनें सबसे लम्बे कार्यालय के गृह मंत्री

Must read

Amit Shah:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में एनडीए सासंदों की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए उन्हें देश के सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने की बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि यह तो उनके लिए बस शुरुआत हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी में अटकलें लगाई जा रही है. पीएम मोदी ने एक लाइन में अपने अंदर बड़ा मैसेज लिए हुए है. पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के देश के सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने पर बधाई देते हुए कहा कि यह तो सिर्फ “शुरुआत” है. वहीं अब पीएम मोदी के इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि यह केवल प्रशंसा नहीं है बल्कि गुजरात के 60 साल वरिष्ठ सांसद के लिए भी एक बड़ी भूमिका का भी संकेत है.

Amit Shah (photo credit -google)

सबसे लम्बे कार्यालय के गृह मंत्री बने अमित शाह

रिपोर्ट के मुताबिक एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने शाह का जिक्र किया और बोले कि उन्होंने लाल कृष्ण आडवानी के कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया है जो पहले सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहे थे. बैठक से जुड़े एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के हवाले से कहा -” यह तो अभी शुरुआत है…. अभी और आगे जाना है.” भाजपा के दिग्गज नेता आडवाणी मार्च 1998 से मई
2004 तक गृह मंत्री के पद रहे और सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहे है‌ और सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाले मंत्री बने. वहीं मई 2019 में गृह मंत्री बने अमित शाह ने इससे ज्यादा समय पूरा कर लिया है.

Amit Shah (photo credit -google)

भाजपा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बता दें कि भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि -” 2258 दिनों के कार्यालय के साथ अमित शाह ने अब लाल कृष्ण आडवाणी के गृह मंत्री के रूप में 2256 दिनों के कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया है. वहीं भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1218 दिनों तक देश की लगातार सेवा की थी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कार्यकाल साहसिक और ऐतिहासिक फैसलों से भरा रहा है जिसमें अनुच्छेद 370 को हटाने से लेकर आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना शामिल है.”

Amit Shah (photo credit -google)

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र के लंबे समय से विश्वास पात्र रहे अमित शाह ने गुजरात में मोदी के साथ मिलकर काम किया था और साल 2014 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेश में भाजपा कैंपेन को लीड किया और इसका नतीजा यह हुआ कि मैं पार्टी ने राज्य की 80 में से 71 सीटें जीती और शाह को उनके सोशल इंजीनियरिंग कौशल के लिए व्यापक रुप में सराहा भी गया. इसी साल उन्हें पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया गया और राजनाथ सिंह की जगह उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में प्रमोशन मिला.

ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article