Tuesday, July 1, 2025

Allu Arjun- एटली फिल्म का धमाकेदार टीजर के साथ हुआ ऐलान! दीपिका पादुकोण भी आई नज़र

Must read

Allu Arjun: अल्लू अर्जून स्टारर फिल्म एटली फिल्म का फैन्स को लम्बे समय से इंतजार था और आखिरकार इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. मेकर्स ने शनिवार को फिल्म का बेहद शानदार टीजर लॉन्च किया है और इसी के साथ ही फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट भी सामने आई है जो है इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की धमाकेदार एंट्री. टीजर में उन्हें तलवारबाजी और घुड़सवारी करते हुए भी दिखाया गया है.

Allu Arjun film ( photo credit -google)

अभिनेत्री का मेकर्स ने किया स्वागत

मेकर्स ने शुक्रवार को एटली और अल्लू अर्जून की फिल्म “AA22xA6″ का पोस्टर जारी किया था और आज शनिवार के दिन पोस्टर के बाद धमाकेदार टीजर विडियो जारी किया गया है जिसमें इस फिल्म सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है. सन पिक्चर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीचर विडियो जारी किया है और इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी दिखाई दी. मेकर्स ने फिल्म में उनका वेलकम किया है और टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है -” विजय पथ पर अग्रसर रानी. स्वागत है दीपिका पादुकोण.”

Allu Arjun film ( photo credit -google)

फ़िल्म में एक्शन दिखाएंगी दीपिका

मेकर्स के तरफ से जारी किए गए टीजर में अल्लू अर्जून की झलक नहीं दिखाई गई है इसमें सिर्फ दीपिका पादुकोण और एटली को ही देखा गया है. दोनों में बातचीत होती है और एटली अभिनेत्री को तलवार बाजी के बारे में विडियो में समझाते नज़र आ रहे हैं. टीजर में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जिस अंदाज में नज़र आई उससे यह साफ-साफ पता चल रहा है वह बहुत स्ट्रांग कैरक्टर में दिखाई देने वाली है और टीजर में उनके एक्शन में भी दम देखने को मिला. अल्लू अर्जून की एटली के साथ ही यह पहली फिल्म है लेकिन दीपिका “जवान ” निर्देशक के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. ऐसे समय में जब ” स्पिरिट” फिल्म से दीपिका बाहर हो गई है तब इस बड़ी फिल्म में उनकी एंट्री की खबर फैंस के लिए भी गुड न्यूज है.

Allu Arjun film (photo credit -google)

टीजरhttps://www.instagram.com/reel/DKloFQbRw2x/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igsh=ZDNlZDc0MzIxNw==

यूजर्स ने दिया सकारात्मक रिएक्शन

टीजर पर यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आ रही है जिसमें दीपिका पादुकोण की एंट्री पर‌ फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं. लोगों ने रिएक्शन देते हुए कहा ” जबरजस्त फिल्म आ रही है”, वहीं अन्य यूजर्स ने कहा -” क्वीन इज बैक”. बता दें कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म साइंस – फिक्शन फिल्म बताई जा रही है जो एक इंटरनेशनल लेवल फिल्म होगी.

ये भी पढ़ें:Spirit फिल्म के विवाद के बीच सामने आया दीपिका पादुकोण का रिएक्शन!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article