समाजवादी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह पुलिस विभाग में पोस्टिंग के मामले में जातिगत भेदभाव कर रहे हैं और ठाकुर समुदाय के लोगों को प्राथमिकता दे रहे है. अखिलेश यादव का कहना है कि कि बीजेपी सरकार को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही है जिससे समाज में विभाजन हो रहा है. इसके अलावा भी उन्होंने दंगों में बीजेपी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं कहा है कि कई नेताओं पर NSA के तहत कार्रवाई की गई है.

अखिलेश का ठाकुर समुदाय पर निशाना
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए ठाकुर समुदाय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की पोस्टिंग जाती है तो भेदभाव पर हो रहा है. आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने उदाहरण देते हुए कहा आगरा में 48 थानों में से केवल 15 थानों में PDA वर्ग है, जबकि बाकी ठाकुर समुदाय पर.
इसके अलावा भी अखिलेश यादव ने चित्रकूट, मैनपुरी और महोबा के आंकड़े भी पेश करते हुए कहा मैनपुरी में 15 थानों में से केवल 3 थाना में PDA सुमादाय है जबकि 10 ठाकुर समुदाय से हैं. चित्रकूट में भी 10 पोस्टिंग में से सिर्फ 2 PDA है और बाकी 5 ठाकुर समुदाय से हैं वहीं महोबा में 11 पोस्टिंग में से 3 PDA और 6 ठाकुर समुदाय है. अखिलेश यादव ने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ठाकुर समुदाय के लोगों को तरहीज दे रही है और पीडिए वर्ग को नजरंदाज कर रही है.

अखिलेश ने बीजेपी पर “बांटो और राज करों ” नीति का आयोप लगातार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर समाज को जाति और धर्म के आधार पर विभाजन करने का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा है कि बीजेपी हमेशा से ही समाज में जाति और धर्म का उपयोग करके आधार बनाती है और विभाजन करती है जिससे हिंसा फैलती है. बीजेपी पर अखिलेश ने आरोप लगाया है कि वह “बांटो और राज करो” की नीति अपनाती है और “बीजेपी समाज में धर्म और जाति के आधार पर बांटती आई है.”

कन्नौज का किया जिक्र
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल में हुए हाल ही के कन्नौज की घटना का जिक्र किया और कहा कि ऐसी घटनाओं में बीजेपी समर्थकों का योगदान रहता है. उन्होंने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक गरीब व्यक्ति को मंदिर में मांस फेंकने की 10000-20000 रिश्वत देने की कोशिश की जब उसने मना किया तो जबरन उससे यह करवाने की कोशिश की जिससे दंगा हो गया.
आगे अखिलेश यादव ने यह दावा किया है कि इस मामले में 17 बीजेपी नेताओं पर NSA के तहत कार्रवाई हुई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां भी ऐसे मामले होते हैं वहां बीजेपी का नाम जरूर शामिल होता है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने राज्य मंत्री नंद गोपाल की भाषा पर भी टिप्पणी की और कहा वह उनके शब्द कितना भी सही कर लें वह इतना खराब है कि गंगा में स्नान करने से भी नहीं धुल सकता है.
ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 का हुआ समापन, CM योगी ने धन्यवाद कर कही ये बात