Akhilesh Yadav:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब्बास अंसारी की विधायकी रद्द होने पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि यह जानबूझकर किया गया है. उन्होंने सवाल भी उठाया है कि क्या सरकार अब डीएनए जांच कराएगी? अखिलेश यादव का कहना है कि यह कार्रवाई एकतरफा है क्यों कि सत्ता पक्ष इसपर भड़काऊ बयान देते हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं करता है.

अखिलेश यादव ने अब्बास अंसारी को लेकर कही ये बात
अखिलेश यादव ने आगे मऊ सदर से विधायक रहे अब्बास अंसारी की सदस्यता जानबूझकर ले जाने की बात कही है और कहा आज उत्तर प्रदेश में फैसले जाति के आधार पर हो रहे हैं.कुछ लोगों को पोस्ट करके फैसला कराया जा रहा है. आगे अखिलेश यादव ने कहा जो लोग डीएनए को लेकर बयानबाजी करते हैं उनकी सदस्यता क्यों नहीं रद्द की जाती है और उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

अखिलेश ने डीजीपी नियुक्ति पर की टिप्पणी
अखिलेश यादव ने डीजीपी की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नए डीजीपी अच्छे लग रहे लेकिन सवाल यह है कि वे जाल से कैसे निकलेंगे. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में पुलिस खुद पर ही एफआईआर दर्ज करा रही हैं, जो सोचने का विषय है. अखिलेश ने आगे कहा पुलिस को पावर दो लेकिन दबाव में गलत काम नहीं कराओ.

गोमती रिवर फ्रंट पर बोले अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में डीजिपी की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा नए डीजीपी अच्छे लग रहे हैं लेकिन जो जाल बुना गया है वह उससे बाहर कैसे निकलेंगें. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि सपा सरकार आई तो लखनऊ में रिवर फ्रंट शिवा जी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी और जिस सिंघासन पर शिवाजी बैठेंगे वो सोने का होगा.आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गोमती रिवर फ्रंट के फव्वारे चोरी हो गए हैं और ये फव्वारा चोर सरकार है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम गोमती रिवर फ्रंट की तस्वीर ही बदल देंगे. आगे उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि बिना मास्क लगाएं आप गोमती नदी में बोट पर सवार नहीं हो सकते.
ये भी पढ़ें:Akhilesh yadav:बाबा साहब और अखिलेश का पोस्टर लगाना सपाईयों कों पड़ा भारी