Akhilesh yadav:उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष तीव्र संशोधन (एसआईआर) कार्यक्रम में कार्यरत बीएलओ को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.इस अभियान के दौरान बीएलओ की मृत्यु के कई मामले उत्तर प्रदेश तथा अन्य se राज्यों में प्रकाश में आए हैं और इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है, और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाए है.

अखिलेश का बीजेपी पर तीखा हमला
सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा: “SIR में बीएलओ की जान जाने के बावजूद, असहृदय भाजपा सरकार न केवल लोगों के दुःख पर शोक व्यक्त नहीं कर रही, बल्कि उन लोगों पर काम से बचने का आरोप लगा रही है—यह अत्यंत निंदनीय है.”

बीजेपी के अंधे समर्थको की निंदा
बीजेपी के अंधे समर्थक भी अब असजग महसूस कर रहे हैं, अखिलेश यादव ने आगे कहा, “सत्ता के गर्व में डूबी बीजेपी सरकार यह सोचती है कि काम के बोझ से किसी की मौत हो जाए तो न तो अपनी प्रणाली सुधारी जाएगी, न ही कोई क्षतिपूर्ति दी जाएगी. इस कारण बीजेपी के कट्टर अनुयायी भी शर्मिंदा हैं और जनता के गुस्से के कारण उन परिवारों तक पहुंचने से हिचकिचा रहे हैं, जिनके प्रियजन इस स्थिति में हैं. इससे उनके सामाजिक रिश्तों में भी खटास आ गई है.”

सत्ता के अंहकार में बीजेपी: अखिलेश यादव
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता के घमंड में बीजेपी अब मानवीयता खो बैठी है, ऐसा सपा प्रमुख ने कहा. उन्होंने बताया कि “बीजेपी” शब्द अब उन लोगों के लिए नकारात्मक मंज़िल बन गया है, जो अभिमानी, कठोर और दूसरों की पीड़ा से आनंद लेते हैं. इस अहंकार के कारण पार्टी अमानवीय हो गई है। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में एसआईआर अभियान में काम करने वाले बीएलओ की मौत की खबरें विभिन्न राज्यों से सामने आ रही हैं, और अब इन मामलों को लेकर विपक्ष सरकार पर तीखा हमला कर रहा है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

