Akhilesh Yadav:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मस्जिद वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर नई दिल्ली के मौजूद एक मस्जिद की है. तस्वीर में सपा के पूर्व सांसद तथा धर्मेंद्र यादव समेत लोग मौजूद थे.इस तस्वीर में अखिलेश यादव की पत्नी तथा मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव भी बैठी है. तस्वीर सामने आते ही मुस्लिम संगठन के लोगों ने डिंपल यादव के परिधान तथा मस्जिद के अंदर सियासी लोगों की मौजूदगी कों लेकर लगातार सवाल उठा रहें है. आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मस्जिद में सपा नेताओं की कथित बैठक को लेकर गंभीर टिप्पणी की है. बरेलवी ने डिंपल यादव से माफ़ी मांगने की बात कहीं है.

डिंपल के मस्जिद वाली फोटो पर क्यों भड़के मौलाना
अखिलेश यादव में साथ मस्जिद में डिंपल यादव भी बैठी नजर आ रही है डिम्पल यादव के परिधान पर भी मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कड़ी पतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने जिस तरह मस्जिद में सपा नेताओं को बुलाकर बैठक की, वह शर्मनाक है. बरेलीवी ने यह भी कहा कि उन्हें समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. इस बैठक में शामिल होने वाली दो महिलाओं में डिंपल यादव भी थीं. बरेलवी ने डिंपल यादव पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि डिंपल यादव ने इस बात का कतई ख्याल नहीं रखा कि हम कहां जा रहे हैं और कहां बैठे हैं.डिंपल ने अपना सिर भी नहीं ढका था. साथ ही उनका पहनावा इस्लामिक कल्चर तो छोड़िए भारतीय कल्चर के भी खिलाफ था.डिंपल यादव ने मस्जिद की तौहीन की है। उनको माफी मांगनी चाहिए.

मस्जिद खुदा का घर नहीं हो सकती राजनीतीक बैठक: बरेलवी
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना बरेलवी ने आगे मस्जिद कि पवित्रता बताते हुए हुए तथा रामपुर के सांसद पर सवाल उठाते हुए कहा कि डिंपल यादव के मस्जिद में जाने और वहां बैठने के तौर तरीके पर मुस्लिम बहुत चिंतित है. देश भर का मुसलमान बहुत नाराज है.रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने जो किया, वह मस्जिद की पवित्रता को भंग करने वाला और उसकी पाकीजगी को नष्ट करने वाला कार्य है. मस्जिद खुदा का घर है, और वहां किसी राजनीतिक पार्टी की बैठक नहीं हो सकती है.

अखिलेश डिंपल का विरोध का पूरा मामला क्या है
अखिलेश यादव और डिंपल का विरोध मुस्लिम मौलवी के साथ साथ कही पार्टी के नेता भी कर रहें है भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इसका विरोध किया है. आपको बता दे कि यह बैठक मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के अध्यक्षता में हुई थी. नादवी नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मस्जिद के इमाम है. इस बैठक में सांसद डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव तथा अखिलेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात