Act of War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव रूकने का नाम ही नहीं ले आ रहा है. हाल ही में पाकिस्तान ने दो रातों में भारत पर ड्रोन हमले की कोशिश की जिसे भारतीय वायु सेना रक्षा प्रणाली ने विपल कर दिया है.इसी बीच भारत सरकार ने एक बहुत आवश्यक निर्णय लिया है. सरकारी सूत्रों के अनुसार अगर अब भारत के खिलाफ कोई आतंकवादी हमला होता है तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाबी कार्रवाई की जाएगी.

पाकिस्तान के नापाक हरकतों पर भारत की कार्रवाई
पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात फिर से भारत के खिलाफ ड्रोन हमला करने की कोशिश की जिसमें उसने अपने नापाक इरादों को इल्ज़ाम देने के लिए 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की. इन हमलों का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान के छह सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. भारतीय लड़ाकू विमानों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनिया स्थित पाकिस्तानी सैन्य अड्डों पर हवा से हमला करने वाले सटीक हथियारों का उपयोग किया. इन हमलों का मुख्य उद्देश्य कमान और नियंत्रण केंद्रो , रडार स्थलों और हथियार भंडारों क्षेत्रों को निशाना बनाना था और पसरूर और सियालकोट हवाई अड्डों के रडार स्थलों पर भी हमला किया गया. इस दौरान भारत ने यह सुनिश्चित किया कि इन जवाबी कार्रवाई के दौरान न्यूनतम आवंछित क्षति हो.

पाक पर भारत का कड़ा रुख
भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और अपने फैसले में यह साफ कर दिया है कि अब भारत को पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमले बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होंगे और अगर पाकिस्तान अब भी आतंकी हमले से बाज नहीं आता है तो फिर भारत उसे युद्ध मानते हुए उसी हिसाब कार्रवाई करेगा. हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और बहुत से लोग घायल हो गए थे. इस हमले में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया और पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की जिसमें उन्होंने 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे और इस कार्यक्रम में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के परिवार के दस सदस्य भी मारे गए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार की रात जम्मू समेत कई शहरों में 400 तुर्की ड्रोन से हमला किया लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने इन हमलों को नाकाम कर दिया और अधिक नुकसान नहीं होने दिया.

हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ड्रोन हमले की कोशिश की जिसमें उन्होंने 26 शहरों को निशाना बनाया और भारतीय सुरक्षा बलों ने इस हमले को नाकाम कर दिया और भारत ने पाकिस्तान के छह सैन्य हवाई अड्डों पर सटीक हमला किया. भारतीय वायुसेना ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनिया में स्थित पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर अपने लड़ाकू विमानों से सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया. इन हमलों का मुख्य उद्देश्य कमान केंद्रो, रडार स्थलों और हथियार भंडारण क्षेत्रों को निशाना बनाया था और इसके अलावा पसरूर और सियालकोट हवाई अड्डों के रडार स्थलों पर भी हमला किया गया. भारतीय सेना ने इन जवाबी कार्रवाईयो के दौरान सुनिश्चित किया कि अवांछित क्षति न्यूनतम हो और सैन्य ठिकानों को सटीक निशाना बनाया जाएं.
ये भी पढ़ें:Pahalgam Terror Attack के बाद भारत लौट पीएम मोदी! रद्द की सउदी अरब की यात्रा करेंगे CCS की बैठक