Tuesday, August 26, 2025

Act of war:पाकिस्तान के नापाक हरकतों पर भारत शख्त ,अब हमले कों माना जायेगा युद्ध!

Must read

Act of War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव रूकने का नाम ही नहीं ले आ रहा है. हाल ही में पाकिस्तान ने दो रातों में भारत पर ड्रोन हमले की कोशिश की जिसे भारतीय वायु सेना रक्षा प्रणाली ने विपल कर दिया है.इसी बीच भारत सरकार ने एक बहुत आवश्यक निर्णय लिया है. सरकारी सूत्रों के अनुसार अगर अब भारत के खिलाफ कोई आतंकवादी हमला होता है तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाबी कार्रवाई की जाएगी.‌

Act of war

पाकिस्तान के नापाक हरकतों पर भारत की कार्रवाई

पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात फिर से भारत के खिलाफ ड्रोन हमला करने की कोशिश की जिसमें उसने अपने नापाक इरादों को इल्ज़ाम देने के लिए 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की. इन हमलों का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान के छह सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. भारतीय लड़ाकू विमानों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनिया स्थित पाकिस्तानी सैन्य अड्डों पर हवा से हमला करने वाले सटीक हथियारों का उपयोग किया. इन हमलों का मुख्य उद्देश्य कमान और नियंत्रण केंद्रो , रडार स्थलों और हथियार भंडारों क्षेत्रों को निशाना बनाना था और पसरूर और सियालकोट हवाई अड्डों के रडार स्थलों पर भी हमला किया गया. इस दौरान भारत ने यह सुनिश्चित किया कि इन जवाबी कार्रवाई के दौरान न्यूनतम आवंछित क्षति हो.

Act of war

पाक पर भारत का कड़ा रुख

भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और अपने फैसले में यह साफ कर दिया है कि अब भारत को पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमले बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होंगे और अगर पाकिस्तान अब भी आतंकी हमले से बाज नहीं आता है तो फिर भारत उसे युद्ध मानते हुए उसी हिसाब कार्रवाई करेगा. हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और बहुत से लोग घायल हो गए थे. इस हमले में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया और पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की जिसमें उन्होंने 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे और इस कार्यक्रम में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के परिवार के दस सदस्य भी मारे गए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार की रात जम्मू समेत कई शहरों में 400 तुर्की ड्रोन से हमला किया लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने इन हमलों को नाकाम कर दिया और अधिक नुकसान नहीं होने दिया.

Act of war

हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ड्रोन हमले की कोशिश की जिसमें उन्होंने 26 शहरों को निशाना बनाया और भारतीय सुरक्षा बलों ने इस हमले को नाकाम कर दिया और भारत ने पाकिस्तान के छह सैन्य हवाई अड्डों पर सटीक हमला किया. भारतीय वायुसेना ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनिया में स्थित पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर अपने लड़ाकू विमानों से सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया. इन‌ हमलों का मुख्य उद्देश्य कमान केंद्रो, रडार स्थलों और हथियार भंडारण क्षेत्रों को निशाना बनाया था और इसके अलावा पसरूर और सियालकोट हवाई अड्डों के रडार स्थलों पर भी हमला किया गया. भारतीय सेना ने इन जवाबी कार्रवाईयो के दौरान सुनिश्चित किया कि अवांछित क्षति न्यूनतम हो और सैन्य ठिकानों को सटीक निशाना बनाया जाएं.

ये भी पढ़ें:Pahalgam Terror Attack के बाद भारत लौट पीएम मोदी! रद्द की सउदी अरब की यात्रा करेंगे CCS की बैठक

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article