Friday, July 4, 2025

Aazam khan के समर्थन में लगे नारों से भड़के ये सपा के नेता! बोले-” किसी को हक नहीं कि….”

Must read

Aazam khan:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम में सपा कार्यालय पर आजम खान के समर्थन में नारे लगाए गए और इस पर पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एस टी हसन ने कहा कि सपा में सबसे बड़े नेता हमारे अखिलेश यादव हैं और किसी को यह अधिकार नहीं है कि उनके जन्मदिन पर किसी और नेता का नारा लगाएं.

Aazam khan  Dr S Hasan

डॉ एस हसन ने दिया ये बयान

सपा नेता डॉ एस हसन ने आजम खान ने समर्थन में लगे नारों पर कहा कि आजम खान हमारे बड़े नेता हैं और वह पार्टी के संस्थापक हैं और कबिले एहतराम हैं मैं भी उनकी इज्जत करता हूं और कल भी करता रहूंगा. पहले मैं भी उन्हें अपना आइडियल नेता मानता था मेरे अब उन से संबंध हो या ना हो लेकिन उनकी रिस्पेक्ट करता हूं. वहीं पार्टी में सबसे बड़े नेता अखिलेश यादव है जो पार्टी के अध्यक्ष हैं और वह पार्टी में सारे धर्मों और जातियों को बहुत अच्छे से लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

Aazam khan  Dr S Hasan

आगे सपा नेता ने कहा अखिलेश यादव ने बापू के हिंदुस्तान के उस गुलदस्ते का नमूना है जिसमें हिंदुस्तान, मुसलमान, सिख, इसाई दलित पिछड़े वर्ग सब है. मंगलवार को मुरादाबाद में सपा कार्यलय में अखिलेश यादव का जन्मदिन कार्यक्रम में कुछ कार्यकर्ताओं ने आजम खान जिंदाबाद का नारा लगाया था और आजम खान ने विरोधियों ने मुर्दाबाद का नारा लगाया था. सपा नेता डॉ एस टी हसन ने कांवड़ मार्ग पर ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी की पैंट उतरवाकर चेकिंग करने की घटना की निंदा की थी और ऐसा करने वालों की तुलना आतंकियों से कर दी थी. बोलें ऐसे लोगों और पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों के बीच कोई अंतर नहीं है जिन्होंने धर्म पूछकर गोली मारी थी ये भी आतंकी है ये लोग भी लोगों को डरा रहे हैं.

Aazam khan  Dr S Hasan

आजम खान की पत्नी ने सपा को लेकर कही थी ये बात

समाजवाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फतिमा ने हाल ही में अपने पति से जेल में मुलाकात की और कहा कि उन्हें अब समाजवादी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है. तंजीन के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और आजम खान के समर्थकों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और अपना मुंह फेर लिया है. कांग्रेस के इमरान मसूद को तो जैसे आपदा में अवसर मिल गया है और वे वैसे भी कहते रहते हैं कि समाजवादी पार्टी में मुस्लिम दरी बिछाते हैं यानी इस पार्टी में मुसलमानों को सिर्फ दरी बिछाने के लिए उपयोग किया जाता है.

आजम खान की पत्नी तंजीन फतिमा ने हाल ही में सीतापुर जेल में अपने पति से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अपने पति की पसंद का आम भी साथ लिया था और मुलाकात के बाद जब तंजीन फतिमा जेल से निकली तो उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा मुझे किसी से भी कोई उम्मीद नहीं है. मुझे अल्लाह से उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:Health Tips: कब्ज की समस्या से हैं परेशान? जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खा पेट का कोना-कोना हो जाएगा साफ

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article