Aamir Khan:बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने साल 2018 में आई अपनी फिल्म ठग्स आफ हिंदोस्तान में किया जिसमें उन्होंने फिरंगी मल्लाह का किरदार निभाया था लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं हाल में ही एक इंटरव्यू में बात करते हुए अभिनेता ने इसका जिक्र किया और इसके अलावा फालिमा सना शेख संग अपने रिश्ते का भी खुलासा किया.

ठग्स आफ हिंदोस्तान पर बोली आमिर खान
अभिनेता आमिर खान ने बीते दिनों ही एक खुलासा किया था कि फिल्म ठग्स आफ हिंदोस्तान में लीड रोल के लिए बहुत सी अभिनेत्रीयों जैसे आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था लेकिन सभी ने इस प्रोजेक्ट को मना कर दिया था. बाद में निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने इस फिल्म के लिए अभिनेत्री फातिमा सना शेख को फाइनल किया. दंगल फिल्म में फातिमा ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था और इस फिल्म वह उनकी प्रेमिका के रूप में नज़र आई.

बालियां संग रोमांस पर बोले आमिर
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि निर्देशक ने कहा था कि वह इस फिल्म में फातिमा सना शेख के साथ रोमांटिक एंगल नहीं डालेंगे क्यों कि वह मेरे “दंगल” फिल्म में बेटी का किरदार निभाई थी तो इस फिल्म में गर्लफ्रेंड का किरदार कैसे निभा सकती है? दर्शक इसको नापसंद करेंगे. इस पर अभिनेता ने कहा कि -” मैं इन सब में विश्वास नहीं करता हूं ना मैं असल में उसका बाप हूं ना ही उसका बॉयफ्रेंड. हम लोग फिल्म बना रहे हैं भाई.”

आमिर ने कहा दर्शक मूर्ख नहीं
अभिनेत्री आमिर खान ने ठग्स आफ हिंदोस्तान के लिए अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान का उदाहरण दिया और कहा कि इन्होंने फिल्म में मां बेटा और प्रेमिका की भूमिका निभाई है. आगे आमिर खान ने कहा कि दर्शक इतने मुर्ख नहीं है कि मुझे उसका असली पिता समझे और अगर हम ऐसा करते हैं तो हम दर्शकों को कम आंकते हैं.”
फिल्म कोई करना नहीं चाहता था: आमिर खान
आमिर खान ने बताया कि सभी टॉप फीमेल एक्ट्रेस ने इस फिल्म को मना कर दिया और लास्ट में फातिमा ने इस फिल्म को साइन किया. आगे अभिनेता ने माना कि फिल्म की स्क्रिप्ट कमजोर थी इसलिए अभिनेत्रीयों ने इंकार कर दिया.अभिनेता बोले -” जब भी हम कास्टिंग कर रहे थे, तो किसी अन्य महिला एक्ट्रेस ने इसके लिए हां नहीं किया. दीपिका, आलिया, श्रद्धा सभी ने इंकार कर दिया. इस फिल्म पूरी इंडस्ट्री को आफर की गई थी लेकिन कोई करना नहीं चाहता था.”
ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!