Monday, July 7, 2025

Aamir Khan की फिल्म “सितारे ज़मीन” पर ने जीता दर्शकों का दिल! बने “बॉक्स ऑफिस का बाप”

Must read

Aamir Khan: आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है. यह जबरदस्त कमाई कर रही है और बहुत समय बाद भी आमिर खान को सफलता मिली क्योंकि उनकी बहुत सी फिल्में फ्लॉप हो रही है. हाल में आई फिल्मों में कन्नप्पा और मां भी है जिसमें “सितारे जमीन पर ” कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इतना ही नहीं बल्कि इग्निबिटर्स ने तो अमीर खान को बॉक्स ऑफिस का बाप बता दिया है.

Aamir Khan

कितनी हुई फिल्म की कमाई?

रिपोर्ट के मुताबिक “सितारे जमीन पर” का भारत में कलेक्शन 15 दिन में 137.80 करोड़ हो गया है. फिल्म के रिलीज से पहले आमिर खान ने बताया कि फिल्म को किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा यह सिर्फ थिएटर में रिलीज होगी.

Aamir Khan

आमिर खान को मिला”बॉक्स ऑफिसका बाप” टाइटल

फिल्म में सक्सेज पर एक स्पेशल इवनिंग पार्टी रखी गई मल्टीप्लेक्स एग्निबिटर द्वारा जिसमें आमिर को सेलिब्रेट किया गया. इस इवेंट में भारत के बहुत से “बॉक्स ऑफिसका बाप”. सभी एग्निबिटर आमिर खान से खुश थे और उनकी जमकर तारीफ की.

Aamir Khan

बता दें कि “सितारे जमीन पर ” को आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया. इस फिल्म को 20 जून को रिलीज किया गया. इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थी. इसके अलावा अन्य स्टार्स भी है. इस फिल्म की बात करें तो यह फिल्म साल 2007 में आई ” तारे जमीन पर ” का सीक्शल है. इस फिल्म में आमिर खान ने बतौर बास्केटबॉल के कोच का किरदार निभाया है जो 10 दिव्यांग की टीम को गाइड करते हैं. इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article