Miniac Honey Singh: फेमस रैपर और सिंगर का हाल ही में एक गाना आया जिसमें हनी सिंह ने पंजाबी के साथ-साथ भोजपुरी तड़का भी लगाया है और आते ही इस गाने ने तहलका मचा दिया है. बता दें कि हनी सिंह यह गाना “Miniac” है चर्चा गाने के साथ इसमें गाएं भोजपुरी तड़के की भी हो रही है.
आते ही यह गाना हर जगह छा गया और इंटरनेट सेंसेशन बन गया है. Honey Singh के इस गाने में ईशा गुप्ता डांस करते नज़र आ रही है वहीं इस गाने के भोजपुरी पार्ट को किसने गया है कौन है यह यह सिंगर चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में –

Honey Singh के Miniac गाने ने मचाया धमाल
Honey Singh के Miniac गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है. योयो हनी सिंह के गाने में सबसे सरप्राइजिंग पार्ट भोजपुरी लिरिक्स था. गाने के शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद “दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी…..” भोजपुरी लाइन बजने लगती है जिसमें अभिनेता Esha Gupta ने ग्लैमरस अंदाज में परफॉर्म किया है.
गाने को T-Series द्वारा रिलीज किया गया है और इस गाने ने आते ही म्यूजिक कैटेगरी में नम्बर वन का स्थान ले लिया है.

Miniac गाने का भोजपुरी पार्ट किसने गया?
Yoyo Honey Singh के नए गाने Miniac का भोजपुरी पार्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पार्ट पर हर जगह से रील बन रहे हैं और गाने के इस पार्ट की जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि इस गाने में भोजपुरी वाला हिस्सा “रागिनी विश्वकर्मा” ने गाया है और इसके बोल अर्जुन अजनबी ने लिखे है.
इस गाने में भोजपुरी पार्ट गाने वाली रागिनी पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसी बड़ी सिंगर नहीं है लेकिन इस गाने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
सोशल मीडिया पर रागिनी का एक और विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह “पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला” गाना गाया है और इसमें उनके गाने को 95 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
ये भी पढ़ें :Ranveer Allahabadia को Supreme court की फटकार, कहा -” “दिमाग में गंदगी भरी…..”