BJP : देश की राजधानी दिल्ली का कमान इस बार महिला के हाथों में दिया गया है. BJP विधायक दल ने अपने नेता का चुनाव कर लिया है. ऐसा लगभग 27 वर्षों बाद देखा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार महिला नेता का चुनाव कर भरोसा जताया है.तो चाहिए जानते हैं कि आखिर बीजेपी ने रेखा गुप्ता को क्यों बनाया दिल्ली का मुख्यमंत्री –

Rekha Gupta बनी Delhi की नई मुख्यमंत्री
- भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को अपना नेता चुना है. रेखा गुप्ता Delhi की नई चीफ मिनिस्टर है.भारतीय जनता पार्टी (BJP) के Delhi में स्थित Office में पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम पर मुहर लगाया.
- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों के सामने रेखा गुप्ता के नाम का एलान करते हुए कहा, “प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने रेखा के नाम का प्रस्ताव दिया. नौ लोगों ने उनके नाम का अनुमोदन किया. अब हम सब राजभवन जा रहे हैं.”
- Delhi की मुख्यमंत्री का ऐलान होने के बाद Rekha Gupta ने पत्रकारों से कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, रविशंकर प्रसाद और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा करती हूं. मैं अपने सभी विधायकों का धन्यवाद अदा करती हूं.”
- Delhi भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद 20 फरवरी यानी आज वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इसके साथ इनके कैबिनेट सहयोगी भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय मंत्री ओपी धनखड़ ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की.
- बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के रेस में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, शिखा राय समेत कई चेहरों का नाम लिया जा रहा था , लेकिन लास्ट में बाजी रेखा गुप्ता ने मार ली.

BJP ने रेखा गुप्ता को क्यों बनाया दिल्ली का CM?
दिल्ली मे मुख्यमंत्री पद के लिए कई दिग्गजों के नाम चल रहें थे.भाजपा ने एक बार फिर चौकाने वाला फैसला लेकर सबको चौका दिया. दरअसल यह जानना जरूरी है कि भाजपा ने रेखा गुप्ता कों ही मुख्यमंत्री पद के लिए क्यों चुना. आइये बिंदुगत तरीके से जानते है.
- रेखा गुप्ता गैर विवादित नेता
दिल्ली मे मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा का प्रयास यही था कि किसी ऐसे चेहरे पर दाव लगाया जाए वों चेहरा बेदाग हो जिसकी कोई कंट्रोवरसी ना हो जिससे भाजपा अपनी छवि धूमिल होने से बचा लें. रेखा गुप्ता अनुभवी नेता है महिला मोर्चा मे भाजपा के लिए कमान संभाल चुकी है. विद्यार्थी परिषद से जुडी रही है. मेयर रह चुकी है. यह भाजपा के लिए निर्विवाद मुख्यमंत्री बनने मे सफल नेत्री है.
- बीजेपी का महिला वोटर्स पर फोकस
भाजपा कि सरकार वर्तमान समय मे 13 राज्यों मे है. परन्तु इस समय महिला मुख्यमंत्री एक भी राज्यों मे नहीं है. ऐसा नहीं है कि पूर्व मे नहीं रही है परन्तु वर्तमान मे नहीं है बीजेपी ने महिला मुख्यमंत्री देकर एक तीलीस्म और तोड़ दिया है. दरअसल भाजप कों महिलाओं का वोट भारी मात्रा मे मिलता है तथा मे दिल्ली विधानसभा चुनाव मे महिलाओं ने पुरुषो के अपेक्षा ज्यादा मतदान भी किया था. बीजेपी मे कुल 09 महिला उम्मीदवार मैदान मे उतारा था जिसमे से 4 महिलाओं ने जीत भी दर्ज कि इसलिए महिला मुख्यमंत्री देना आवश्यक था.
- रेखा गुप्ता का संगठन मे पकड़,विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव
रेखा गुप्ता छात्र जीवन से ही राजनीति मे है.
1994 मे दौलत राम कॉलेज से पहली बार वों छात्र संघ की सेक्रेटरी बनी थी.
1996 मे दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्षा बनी थी.
2004-06 तक भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव थी.
इन खूबियों ने रेखा कों मुख्यमंत्री बनाया.

मुख्यमंत्री के साथ ये छह मंत्री भी लेंगे शपथ
- प्रवेश वर्मा
- मनजिंदर सिंह सिरसा
- आशीष सूद
- कपिल मिश्रा
- पंकज सिंह
- रविंद्र इंद्राज

रेखा गुप्ता का शुरुआती जीवन
Delhi में बतौर सीएम शपथ लेनी वाली नेता रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले की जुलाना तहसील के नंदगढ़ गांव में हुआ था. साल 1976 में उनके पिता को State Bank of India में manager की नौकरी मिलने के बाद पूरा परिवार दिल्ली आ गया. अपनी पढ़ाई रेखा गुप्ता ने दिल्ली में ही पूरी की और छात्र राजनीति में कदम रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गई थी.
ये भी पढ़ें :Ankita Lokhande के खिलाफ दर्ज हुआ मान हानि का केस, “Cheap” कह बुरी फंसी अभिनेत्री