Chhaava Box office collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बना रही है. अभिनेता विक्की कौशल सालों की मेहनत अब Box office पर रंग ला रही है अपने बेहतरीन और जबरदस्त कमाई कर रही है. 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन रीलिज हुई इस फिल्म ने हर जगह अपने झंडे गाड़ दिए हैं और अब इसकी कमाई की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अल्लू अर्जून की फिल्म Pushpa 2 की Box office सिंहासन खतरे में आ गई है –

आते ही Box office पर छाई Chhaava फिल्म
Vicky kausal और Rashmika mandana स्टारर फिल्म आते ही छा गई है. रिलीज के 5 दिनों में ही Chhaava फिल्म ने घरेलू Box office पर अपना कब्जा कर लिया है. जहां सोमवार के दिन फिल्म के कमाई में थोड़ी कमी आई वहीं मंगलवार के दिन फिल्म ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. वहीं अब फ़िल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए अल्लू अर्जून की Pushpa 2 पर विक्की कौशल की छावा भारी पड़ सकती है.

हथिया के मानेगी Box office सिंहासन
Vicky kausal के फिल्म की कमाई Working Days में भी नहीं रूक रही है. आमतौर पर लोग वर्किग डेज में थिएटर नहीं जाते हैं लेकिन Chhaava के केस में ऐसा नहीं देखा जा रहा है.सोमवार को जहां छावा ने सिंगल डे में नेट 24 Crore की कमाई की थी, तो वहीं मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने रिलीज के पांचवें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 24.50 Crore तक का कलेक्शन कर लिया है.
साल 2024 के बॉक्स ऑफिस किंग भले ही Allu Arjun बने हो, लेकिन छावा ने सिनेमाघरों में जिस तरह जबरदस्त तरीके से दस्तक दी है और Box office collection को अब हथिया के ही मानेगी. इस जबरदस्त कमाई से अनुमान लगाना ज़्यादा मुश्किल नहीं है कि कुछ ही दिनों में ये पुष्पा 2 के हिंदी कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जो 841 करोड़ के आसपास है.

पांच दिनों में कब्जा किया घरेलू Box office
Chhava फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस के Total collection की बात करें तो इस फिल्म ने महज 5 दिनों के अंदर ही 150 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर दिया है और 200 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए है. इस फिल्म ने अब तक इंडिया में नेट कलेक्शन 165 करोड़ का किया है.

क्या है फिल्म की कहानी?
“छावा” फिल्म एक period Dramatic फिल्म है और इस फिल्म में छत्रपति Shivaji Maharaj की जिंदगी से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि shivaji maharaj के निधन के बाद किस तरह संभाजी महाराज औरंगजेब का जीना मुश्किल कर देते हैं . फिल्म में Aurangzeb का एकमात्र लक्ष्य है, संभाजी को पकड़ना. इस तरह संभाजी अपने युद्ध् लड़ते हैंं.संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र और मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति थे.
Vikky Kaushal ने फिल्म में छावा का किरदार निभाया है. फिल्म में संभाजी महाराज की युद्ध कौशल, उनकी वीरता और उनकी मातृभूमि के प्रति उनकी निष्ठा को दिखाया जाएगा. फिल्म में रश्मिका मंदाना येसुबाई भोसले का किरदार निभा रही हैं, जो संभाजी महाराज की पत्नी थीं और संकट के समय उनकी सबसे बनंँड़ी ताकत बनीं थी.
अक्षय खन्ना अब तक के सबसे शानदार किरदार में दिख रहे है. उन्हें औरंगजेब के किरदार में दिखाया गया है और उनका लुक क्रूरता से भरा हुआ है इसके अलावा अशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे अनुभवी कलाकार भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Ankita Lokhande के खिलाफ दर्ज हुआ मान हानि का केस, “Cheap” कह बुरी फंसी अभिनेत्री