Sunday, December 7, 2025

Dhurandhar: रणवीर सिंह की “धुरंधर” ने की जबरदस्त ओपनिंग! ओपनिंग डे में की सबसे ज्यादा कमाई

Must read

Dhurandhar:अभिनेत्री रणवीर सिंह की मोस्ट -अवेटेड फ़िल्म “धुरंधर” ने पहले दिन ही बॉक्स‑ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया, और यह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई.इस साल की टॉप‑5 सबसे बड़ी शुरुआती कमाई वाली बॉलीवुड फ़िल्मों में भी यह शामिल है. तो चलिए जानते हैं पहले दिन में “धुरंधर” फिल्म ने कितनी कमाई की?

Dhurandhar (photo credit -google)

रिलीज होते ही फिल्म ने मचाया धमाका

रणवीर सिंह की फिल्म “धुरंधर” ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे यह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई.इस सफलता ने “पद्मावत” , “सिंबा” और “गली बॉय” जैसी बड़े‑बजट वाली फ़िल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

Dhurandhar (photo credit -google)

धुरंधर फिल्म के रिलीज से “तेरे इश्क में” को लगा झटका

वहीं धनुष‑कृति की ”तेरे इश्क में” को ”धुरंधर” के प्रीमियर के बाद बड़ा झटका लगा और फिल्म को नुकसान भी हुआ है.आठवें दिन शुक्रवार को फिल्म ने केवल 3.70 करोड़ रुपये ही कमाए, जिससे कुल आठ‑दिन की कमाई 87.35 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है.

Dhurandhar (photo credit -google)

इसके अलावा “जूटोपिया 2” नाम की अमेरिकी एनीमेशन फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. शुक्रवार को इसके आठवें दिन की कमाई केवल 75 लाख रुपये रही, जबकि पूरे आठ दिनों में इसने कुल 12.90 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं.

बता दें कि फिल्म “धुरंधर ” आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म है जिसका फैंस को बेसब्री से इतज़ार था, और आखिरकार उनका इतज़ार खत्म हुआ. अब यह फ़िल्म सिनेमाघरों में पर्दे पर आ गई है और इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन ने प्रमुख भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article