Smriti Palash wedding:भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल का विवाह पहले 23 नवंबर को होना तय किया गया था लेकिन स्मृति के पिता के स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के चलते इस शादी को टाल दिया गया था और अब पलाश मुच्छल की बहन सिंगर पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर अपना पहला रिएक्शन दिया है तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

सिंगर ने किया लोगों से अपील
फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने आज सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी को शेयर किया हुआ है जिसमें उन्होंने पलाश और स्मृति की शादी के टलने पर रिएक्शन को शेयर किया है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा -“स्मृति के पिता की सेहत बिगड़ने की वजह से, स्मृति और पलाश की शादी को आगे के लिए टाल दिया गया है. इस कठिन क्षण में हम आप सभी से गुज़ारिश करते हैं कि इस संवेदनशील वक्त में परिवारों की निजता और बातों का सम्मान करें.”

जश्न के दौरान टली शादी
बता दें कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी में जश्न हो ही रहा था कि उनकी शादी टल गई. दोनों के हल्दी, मेहंदी और संगीत की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी और इसी दौरान अचानक स्मृति के पापा की तबीयत खराब हो गई और इसके बाद शादी को टाल दिया गया. क्रिकेटर के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि रविवार को सुबह स्थिति और बिगड़ गई थी और उन्होंने कहा -” आज सुबह जब स्मृति मंधाना के पिता नाश्ता कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. हमने थोड़ा इंतजार किया, सोचा सब ठीक हो जाएगा लेकिन जब उनकी हालत और बिगड़ गई तो हमने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले गए जहां वह डाक्टरों की निगरानी में हैं.” इसके बाद डॉक्टर्स ने भी उनकी हेल्थ का अपडेट दिया और कहा कि अब स्मृति मंधाना के पिता की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

पलाश के मां ने कही थी ये बात
पलाश ने स्मृति मंधाना के पिता के ख़राब तबीयत के चलते शादी को टालने का फैसला किया, जैसा कि सोमवार को विभिन्न मीडिया आउटलेट्स ने बताया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश को वायरल संक्रमण और तेज़ एसिडिटी की वजह से सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं सूत्रों ने कहा कि वह मुंबई लौट आए हैं और उन्हें मुंबई के किसी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. पलाश की माँ, अमिता मुच्छाल ने एचटी से बातचीत में बताया कि स्मृति के पिता की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के कारण पलाश ने ही शादी को स्थगित करने का विकल्प चुना. अमिता ने कहा, “स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने से पलाश को गहरा झटका लगा.”

आगे अमिता मुच्छाल ने बताया कि पलाश का अंकल (स्मृति के पिता) के साथ बहुत गहरा बंधन है और वह स्मृति से भी अधिक उनसे जुड़े हुए हैं.जब अंकल की तबीयत बिगड़ी, तो पलाश ने तुरंत फैसला किया कि जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, तब तक वह फेरे नहीं करेंगे. पलाश की माँ ने कहा कि श्रीनिवास मंधाना की स्वास्थ्य समस्या के कारण पलाश बहुत उदास हो गए और लगातार आँसू बहाते रहे.
ये भी पढ़ें:Pawan Singh: शादी के विवाद को लेकर हेडलाइंस में रहें 10 वीं पास पवन सिंह! जानें कैसे बनें पावर स्टार?

