Sunday, December 7, 2025

Dharmendra के निधन पर भावुक हुए Amitabh Bachchan! पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Must read

Dharmendra:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सितारे धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. उत्तर से दक्षिण तक कई बड़े कलाकार उन्हें याद कर रहे है‌,उनके सहकर्मी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दिल से श्रद्धांजलि दी और दुख व्यक्त किया. हाल ही में अभिनेता ने भावुक पोस्ट शेयर किया है तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Dharmendra (photo credit -google)

धर्मेंद्र के निधन पर इमोशनल हुए अमिताभ

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट में धर्मेंद्र के बारे में लिखा: “एक और वीर हमें छोड़ कर चला गया. उनके जाने से एक खालीपन बना गया. धरम जी, वह अपने आप में एक आदर्श थे.वह सिर्फ अपनी शारीरिक उपस्थिति के कारण नहीं, बल्कि अपने बड़े दिल और सरल स्वभाव के कारण याद किए जाते थे.वह पंजाब के उस गाँव की मिट्टी की खुशबू को अपने साथ लाए थे, जहाँ से उनका जन्म हुआ था, और वह उस मिट्टी के गुणों के प्रति सच्चे रहे. इस उद्योग में कई दशकों के बदलाव देखे गए, परन्तु उनके शानदार करियर में वह हमेशा निर्मल रहे.”

Dharmendra (photo credit -google)

धर्मेंद्र के निधन से एक स्थायी खालीपन बना रहेगा

एक्टर अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “फ़िल्म जगत में बहुत बदलाव आए, पर वह नहीं बदले. उनकी हँसी, उनका आकर्षण और उनका दिल‑से‑जुड़ाव हर उस शख़्स पर असर डालता था जो उनके करीब आता था. इस पेशे में ऐसी सच्ची मौजूदगी दुर्लभ है. धर्मेंद्र के जाने से हमारे आस‑पास की जगह खाली हो गई है—एक ऐसी खालीपन जो हमेशा रहेगी. मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूँ.”

Dharmendra (photo credit -google)

बता दें कि धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, सलीम खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण सहित कई बड़े सितारे उपस्थित रहे.

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था, लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.कुछ दिन पहले उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल किया गया, जहाँ कई दिनों तक उनका उपचार चला.बाद में उन्हें घर पर ही देखभाल के लिए शिफ्ट किया गया, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. और आज 24 नवंबर 2025, सोमवार को उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें:Dharmendra Death: पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र! पीएम मोदी समेत इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article