Bihar CM oath:नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, उनके साथ 26 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.नई कैबिनेट में जातीय समीकरण का खास ख्याल रखा गया है, जिसमें सबसे ज्यादा दलित समाज से मंत्री बनाए गए हैं. एनडीए के वरिष्ठ नेताओं ने नई मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण का स्पेशल ख्याल रखा है और इसमें सबसे ज्यादा दलित समाज के मंत्री बनाएं गए हैं.

10वीं बार मुख्यमंत्री पद पर नीतिश ने ली शपथ
बिहार में नई एनडीए सरकार का गठन हो गया है, जहां नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. गांधी मैदान में आयोजित समारोह में 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें भाजपा और जदयू के सदस्य शामिल हैं.राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने उन्हें शपथ दिलाई है.

राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने नीतीश कुमार और 26 अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इनमें बीजेपी के 14 और जदयू के 8 मंत्री शामिल हैं. नए मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम और 3 महिलाएं भी हैं. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.

इन मंत्रियों ने ली शपथ
बिहार के गांधी मैदान में नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है.इनमें बीजेपी के सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय, डॉ. दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान, श्रेयसी सिंह और डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी शामिल हैं.

जेडीयू के 8 मंत्रियों ने शपथ ली है, जिनमें विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मो. जमा खान, मदन सहनी और डॉ. प्रमोद कुमार शामिल हैं. इसके अलावा, चिराग की पार्टी से संजय कुमार (पासवान) और संजय सिंह टाइगर, जीतन राम मांझी की पार्टी से संतोष कुमार सुमन और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से दीपक प्रकाश ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
मुस्लिम मंत्री ने भी ली शपथ
बिहार सरकार में जमां खान एक मात्र मुस्लिम समुदाय से मंत्री बने हैं.वे चैनपुर विधानसभा सीट से जेडीयू से प्रत्याशी थे और उन्होंने आरजेडी के बृज किशोर बिंद को 8362 वोटों से हराया था. जमां खान को 70876 वोट मिले थे, जबकि बृज किशोर बिंद को 62514 वोट मिले थे। इस सीट पर 10 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और 20 प्रतिशत के करीब दलित आबादी है.
ये भी पढ़ें:Up CM:समाजवादी भी हो गए सनातनी,गिद्धों कों दिखी सिर्फ लाश, महाकुम्भ पर बोले मुख्यमंत्री योगी

