Chum Darang:इन दिनों लोग पैपराजी से कई सेलेब्स परेशान हैं और स्पेशली एक्ट्रेसेस को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और हाल ही में चुम दरांग ने भी पैपराजी को टोक दिया तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला?

चुम दरांग ने पैपराजी को दी हिदायत
अभिनेत्री चुम दरांग ने बॉलीवुड में कुछ फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान “बिग बॉस 18” से मिली.इस शो ने उन्हें लाइमलाइट में लाया और पैपराजी की नज़र में भी आ गई. हाल ही में, जब पैपराजी ने उनकी फोटो और वीडियो लेने की कोशिश की, तो उन्होंने उन्हें टोक दिया और कहा, “जूम मत करो, डर लगता है”,जब वह उनकी फोटो क्लिक कर रहे थे और वीडियो बना रहे थे. दरअसल, पैपराजी अक्सर एक्ट्रेस की फोटो क्लिक करते समय बहुत जूम करते हैं, जिससे एक्ट्रेस असहज हो जाती हैं.

कौन है चुम दरांग?
चुम दरांग एक भारतीय मॉडल, एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट और एंटरप्रेन्योर है. उन्होंने मिस हिमालय 2015 और मिस अर्थ इंडिया 2016 का खिताब जीता है. उन्होंने बधाई दो और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है.

यूजर्स ने किया सपोर्ट
चुम दरांग की इस बात पर यूजर्स ने भी सपोर्ट किया है और पैपराजी की इस हरकत को रोकने की मांग की है.
चुम दरांग के वीडियो पर यूजर्स ने जमकर सपोर्ट किया है.एक यूजर ने लिखा, “जूम से परेशान हुई जूम दरांग, कितना जूम करते हैं ये लोग”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये नया ट्रेंड आ गया है”. एक और यूजर ने लिखा, “इन लोगों को यह सब बंद करना देना चाहिए”. यूजर्स की प्रतिक्रिया से साफ है कि वे चुम दरांग के साथ हैं और पैपराजी की इस हरकत को पसंद नहीं करते हैं.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
चुम दरांग ने बॉलीवुड में “बधाई दो” और “गंगूबाई काठियावाड़ी” जैसी फिल्में की हैं, और वेब सीरीज ” पाताल लोक” में भी काम किया है. इस साल, उन्होंने वेब सीरीज “खौफ” में अभिनय किया, जिसे काफी सराहा गया है.चुम दरांग बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट भी रही हैं और उन्होंने पूर्वोत्तर की प्रतिभाओं को बॉलीवुड में अधिक भूमिकाएं मिलने के लिए लेखकों को अपनी सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

