Sunday, December 7, 2025

Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA का ऐतिहासिक जीत! गठबंधन को तगड़ा झटका

Must read

Bihar Election Result 2025: बिहार के चुनावी मैदान में इस बार एनडीए (NDA) ने शानदार जीत हासिल की है. एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत का असर सिर्फ सीटों पर ही नहीं, बल्कि वोट शेयर में भी दिखा. बीजेपी और जेडीयू ने लगभग 101-101 सीटों पर शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी.

बिहार में एनडीए का जलवा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शानदार जीत हासिल की है, जिससे यह साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमीनी पकड़ आज भी मजबूत है. 15 साल बाद NDA ने सीटों के मामले में दोहरा शतक लगाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है.

Bihar Election Result 2025 (Photo credit -google)

बिहार के चुनावी मैदान में एनडीए ने इस बार शानदार जीत हासिल की है और गठबंधन ने कुल 202 सीटें जीती हैं, जो पिछले चुनाव की तुलना में 80 सीटों की बड़ी बढ़त है.वोट शेयर भी बढ़कर 47% हो गया है.बीजेपी और जेडीयू ने लगभग 101-101 सीटों पर जीत दर्ज की है.वहीं, महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है.

Bihar Election Result 2025 (Photo credit -google)

बिहार के चुनावी मैदान में एनडीए ने इस बार शानदार जीत हासिल की है.गठबंधन ने कुल 202 सीटें जीती हैं, जो पिछले चुनाव की तुलना में 80 सीटों की बड़ी बढ़त है.वोट शेयर भी बढ़कर 47% हो गया है. बीजेपी और जेडीयू ने लगभग 101-101 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है.बिहार के लोगों ने ऐतिहासिक वोटिंग के जरिए एनडीए को भारी समर्थन दिया है.बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

महागठबंधन की भी करारी हार

बीजेपी ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 सीटें जीती हैं और पिछले चुनाव की तुलना में 15 सीटों की बढ़त हासिल की है, जिससे वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जेडीयू ने भी मजबूत वापसी की है और 85 सीटें जीतकर 42 सीटों की बढ़त दर्ज की है. लोजपा (RV) ने पहली बार एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और 19 सीटें जीती. जीतनराम मांझी की HAM ने 5 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम ने 4 सीटें हासिल की. इन पार्टियों का प्रदर्शन गठबंधन को बहुमत दिलाने में महत्वपूर्ण रहा.

Bihar Election Result 2025 (Photo credit -google)

महागठबंधन को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है. गठबंधन सिर्फ 35 सीटें जीत पाया, जो पिछले चुनाव से 79 सीटें कम हैं और उनका वोट शेयर 39% रहा, लेकिन सीटों में इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ. आरजेडी ने सिर्फ 25 सीटें जीती हैं, जो पिछले चुनाव से 50 सीटें कम हैं.कांग्रेस ने भी खराब प्रदर्शन किया और 61 सीटों पर लड़ने के बावजूद सिर्फ 6 सीटें जीती हैं, जो पिछले चुनाव से 13 सीटें कम हैं.वाम दलों समेत अन्य पार्टियों को 4 सीटें मिली हैं. मुकेश सहनी, जो डिप्टी सीएम का दावा कर रहे थे, उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.उनकी पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19 में Amaal Malik ने बिग बॉस को बताया बायस्ड ! लगाए अनफेयर होने के आरोप

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article