Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल को लेकर हुआ खुलासा! शादीशुदा शख्स को कर रही डेट

Must read

Bigg Boss 19:बिग बॉस में तान्या मित्तल ने अपने काल्पनिक पति “गुंटुवा” का जिक्र किया था, लेकिन नीलम ने कुनिका के सामने इसका भंडाफोड़ कर दिया.नीलम ने बताया कि गुंटुवा शादीशुदा है, जिससे तान्या के सीक्रेट का खुलासा हो गया.यूजर्स ने नीलम की इस हरकत के लिए आलोचना की है, उन्हें लगता है कि नीलम ने तान्या का सीक्रेट नहीं उजागर करना चाहिए था.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

शो में हुई तान्या के लव लाइफ की चर्चा

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल की बड़ी-बड़ी बातों का हर तरफ चर्चा है और जिस तरह से वो अपने आप को शो में लग्जूरिएस लाइफस्टाइल और अमीरी दिखाती है उस पर लोगों को यकीन करना बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं अब शो में तान्या मित्तल की लव लाइफ की बातें हो रही है. बीते एक एपिसोड में तान्या मित्तल ने टास्क के दौरान भेजे गए टेडी बियर का नाम गुंटवा दे दिया जिसके बाद और भी शो में चर्चा होने लगी.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

नीलम ने किया खुलासा

नीलम ने तान्या के सीक्रेट का खुलासा कर दिया.तान्या ने घरवालों को बताया था कि गुंटुवा उनका काल्पनिक पति है, जो उनकी जिंदगी में रोशनी लाता है और उन्हें सबकी नज़रों से बचाता है. गुंटुवा दुनिया का सबसे प्यारा लड़का है.लेकिन अब, नीलम ने कुनिका को बताया है कि गुंटुवा कौन है.लाइव फीड के एक वीडियो में, नीलम और कुनिका बेडरूम में बातें कर रहे हैं, और नीलम ने गुंटुवा की पोल खोल दी. कुनिका ने पूछा, “ये गुंटुवा कौन है? कोई नाम तो होगा इसका? कभी नाम नहीं बताया इसने?” इसपर नीलम ने फुसफुसाकर बताया.

नीलम हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल

नीलम ने कुनिका को इशारा करने लगी और फिर कुनिका के कान में फुसफुसाते हुए कहने लगी कि नाम नहीं बता सकते हैं. लेकिन गुंटुवा शादीशुदा है, जिससे कुनिका हैरान रह गई. नीलम ने कुनिका से कहा कि वो ये सीक्रेट किसी को न बताएं, लेकिन अब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.नीलम की इस हरकत के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपनी दोस्त तान्या का सीक्रेट उजागर कर दिया है.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

यूजर्स का कहना है कि तान्या ने नीलम को अपना सीक्रेट ट्रस्ट के साथ बताया था, लेकिन नीलम ने इसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उजागर कर दिया.लोगों का मानना है कि नीलम तान्या की सच्ची दोस्त नहीं है, और तान्या उनकी दोस्ती को लेकर भ्रम में हैं. फैंस चाहते हैं कि नीलम का भंडाफोड़ हो और मेकर्स इस सीक्रेट को शो में दिखाएं.

नीलम और तान्या की दोस्ती पहले बहुत अच्छी थी, लेकिन तान्या की फरहाना से दोस्ती के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं. नीलम को कई बार तान्या की बुराई करते देखा गया है, जिससे ये सवाल उठता है कि शो के बाद उनकी दोस्ती कैसी रहेगी.

ये भी पढ़ें:High court से Ravi Mohan को लगा झटका! फिल्म में टाइटल लगाने का लगा आरोप

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article