Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में लगा डबल एविक्शन का झटका! ये दो कंटेस्टेंट्स हुए घर से बाहर

Must read

Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस के आगे के वीकेंड के बाहर पर डबल एविक्शन का झटका लगा है जिसके चलते दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं. ऐसी खबर सामने आ रही है इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है. बता दें की पिछले हफ्ते चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे जिसमें नेहाल चुडासमा, प्रणीत मोरे, बसीर अली और गौरव खन्ना शामिल थे.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

जानें कौन दो कंटेस्टेंट होंगे घर से बेघर?

इस बार बिग बॉस 19 में 2 दिन वीकेंड का वार होगा और इसी समय सलमान खान रिवील करेंगे कि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो एविक्शन होगा. इस बार शनिवार और रविवार दोनों दिन कंटेस्टेंट की क्लास लगेगी और सोशल मीडिया पर ऐसी खबर है कि इस हफ्ते जो 2 कंटेस्टेंट घर से बेघर होंगे वह और कोई नहीं बल्कि बसीर अली और नेहल चुदासमा होगे.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले पेज के मुताबिक इस हफ्ते कम वोट्स मिलने के कारण नेहाल घर से बेघर हो गई. क्योंकि कम वोट होने के कारण उनका जाना तो तय था लेकिन अगर डबल इविक्शन होता है तो बसीर अली भी घर से बाहर हो जाएंगे.

वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट की माने तो बसीर की टीम का मानना है कि वह एलिमिनेट नहीं हुई है यह फेक न्यूज़ है. उनका कहना है कि बसीर अली अभी भी सेफ है और शो में बने हुए हैं.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

सलमान लगाएंगे नीलम की क्लास

हाल ही में वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आया है और इस हफ्ते वीकेंड के वार में नीलम गिरि की क्लास लगेगी जिसके लिए पूरे घरवाले तान्या मित्तल के अगेंस्ट हो जाएंगे. इसकी वजह सिर्फ इतनी सी है की तान्या फराना भट्ट से बात कर रही थी और वह उनकी दोस्ती पर सवाल उठेंगे इसके अलावा मृदुल तिवारी को भी खरी खोटी सुनने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Amaal Malik पर भड़कीं Gauhar Khan! सलमान खान के समाने लगाई क्लास

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article