Sunday, December 7, 2025

Tej Pratap कों बहन रोहिणी का मिला आशीर्वाद,कहा उजाले के तरह बढ़ते रहो आगे

Must read

Tej Pratap:बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल में दो लोग अलग अलग चुनाव लड़ रहें जहाँ एक तरफ राघोपुर से राजद प्रत्याशी तेजश्वी यादव मैदान में है वहीं दूसरी ओर पार्टी परिवार से अलग अपनी एक नई पार्टी बनाकर तेज प्रताप यादव मैदान में है. तेज जनशक्ति जनता दल से इस बार चुनाव लड़ रहें है. महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप इस बार चुनावी मैदान में है. तेजश्वी तेज प्रताप एक दूसरे पर चुनावी तंज कसते रहते है लेकिन बहन रोहिणी आचार्य के मन में दोनों भाइयो के लिए प्रेम है उन्होंने दोनों भाइयो कों सफल होने की शुभकामनायें से चुकी है.

Tej Pratap (photo credit -google)

रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप और तेजश्वी कों दी बधाई

रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेज प्रताप यादव की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियां मिलें और तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो, भाई. ढेरों शुभकामनायें स्नेह व आशीर्वाद. वहीं कुछ दिन पहले तेजश्वी के लिए रोहिणी ने लिखा था कि रुख हवा ने बदल लिया, बिहार ने फैसला कर लिया, बदलाव कर दिखाएंगे, तेजस्वी की अगुवाई में नया बिहार बनाएंगे. भाइयो के नॉमिनेशन के दिन बहन ने दोनों भाइयो कों स्नेह व आशीर्वाद दिया हैं.

Tej Pratap (photo credit -google)

महुआ विधानसभा सीट का क्या है समीकरण?

तेज प्रताप यादव के लिए महुआ सीट बेहद फायदेमंद है दरअसल तेज प्रताप यादव ने 27 वर्ष के उम्र में अपने जीवन का प्रथम चुनाव साल 2010 में इसी विधानसभा सीट से लड़ा था.यहां उन्होंने उस समय 28,115 वोट से बड़ी जीत हासिल की थी. इस सीट का जातीय समीकरण तेज प्रताप के पक्ष में है. यहां 35% यादव-मुस्लिम वोटर्स हैं.आपको बता दे कि 1990 के दशक के बाद से यह सीट राजद के कब्जे में ही रही है. दरअसल यहां यादव-मुस्लिम आबादी करीब 35 फिसदी है वहीं अनुसूचित जनजाति कि आबादी लगभग 21 फिसदी है. कुल मिलाकर 56 फिसदी वोट पर तेज प्रताप कब्ज़ा कर सकते है.

Tej Pratap (photo credit -google)

तेज प्रताप कों पार्टी व परिवार से क्यों निकाला गया?

तेज प्रताप यादव कों लालू यादव ने राजद से 6 बर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है. दरअसल तेज प्रताप यादव से सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले महीने एक तस्वीर पोस्ट कि गयी जिसमे अनुष्का यादव नाम कि एक लड़की के साथ तेज प्रताप दिख रहें थे.पोस्ट में यह दावा किया गया कि इन दोनों का 12 वर्षो का रिलेशनशिप है हालांकि बाद में तेज प्रताप से अकाउंट से यह सफाई दी गयी कि उनका एकाउंट हैक कर लिया गया था जब तक बात आगे निकल चुकी थी. उसके कुछ ही दिनों बाद लालू ने यह फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article