Sunday, December 7, 2025

Politics:बिहार में राजद- कांग्रेस कर रहें बुर्के कि शरारत, पटना में योगी का विपक्ष पर जोदार हमला

Must read

Politics:बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि एंट्री हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव में नामांकन में दानापुर पहुचे थे. सीएम ने राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि घुसपैठियों से वोट लेकर यहां में मूल नागरिकों के अधिकारों कि चोरी करना चाहते है.

Politics (Photo credit -google)

राजद- कांग्रेस ने शुरु कि बुर्के पर बहस: योगी आदित्यनाथ

बिहार में चुनावी रैली कों सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए आरजेडी, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों, इंडिया गठबंधन ने फिर से शरारत शुरू की है और वह है ‘विकास बनाम बुर्के’ की बहस मुख्यमंत्री मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.

Politics (Photo credit -google)

राजद कांग्रेस कराना चाहते है फ़र्ज़ी मतदान: सीएम योगी

सीएम ने आगे फ़र्ज़ी मतदान का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस फर्जी मतदान करवाने की अपनी इस चेष्टा को पूरा करना चाहते हैं. हर मतदाता को अपनी पहचान दी गई है और पहचान पत्र दिखाकर ही वह मतदान में भागीदारी बढ़ सकता है.NDA की सरकार उसका समर्थन कर रही है लेकिन कांग्रेस,राजद और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि फर्जी मतदान होना चाहिए.

Politics (Photo credit -google)

यूपी बिहार में साझी विरासत का संबंध: मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे यूपी बिहार कि साझी संस्कृति का वर्णन करते हुए बतया कि उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध केवल एक संबंध नहीं है. एक साझी विरासत है. एक आत्मा का संबंध है एक संस्कृति का संबंध है और एक संकल्प का भी संबंध है. यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है.

डबल इंजन कि सरकार बिहार में फिर बने: यूपी सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के युवाओं व बहनो भाइयो का आह्वान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में फिर से स्थापित हो और डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बिहार की विकास गति तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे. जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार ने कर दिखाया है, वह गति इसी प्रकार से बनी रहे, इसके लिए अपने बिहार के बहनों-भाइयों का आह्वान करने के लिए आज मैं यहां आया हूं.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का दो वोटर कार्ड विवाद पर बयान

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article