Pawan singh:भोजपुरी के मशहूर सिंगर और एक्टर पवन सिंह का परिवारिक कलेश अब पब्लिक हो चुका है.इसमें पवन सिंह की पत्नी लगातार उनपर गंभीर आरोप लगा रही है और सुसाइड तक करने की धमकी दे रही है. सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह का यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है और अब जब यह मामला बहुत बिगड़ गया है तो इसपर पवन सिंह ने आकर बात की है और सबके सामने दूसरे सच को बताया है.

पवन सिंह ने ज्योति सिंह के आरोप पर दिया रिएक्शन
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद पर कहा कि ज्योति इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं कि वह उनसे मिलने लखनऊ आ रही हैं. वह उनके विचारों को अच्छी तरह से जानते हैं.उन्होंने प्रशासन को सूचित किया था कि ऐसी स्थिति है.वह खाना खा रहे थे जब उनके बड़े भाई धनंजय ने उनसे कहा कि ज्योति के भाई से बात करें.उन्होंने कहा कि उनका मन ठीक नहीं है, इसलिए उनसे कहें कि एक-दो दिन बाद आएं. वह सो रहे थे जब उनका भाई आया और बताया कि ज्योति आई हैं.तलाक का मामला आरा से और मेंटेनेंस का मामला बलिया से चल रहा है. पवन सिंह ने कहा -ज्योति सिंह मैं आपसे इतना कहना चाहता हूं कि अगर मैं आपसे मिलना नहीं चाहता, तो क्या आप मुझसे मिल पाती. फिर भी हम रेडी हुए. मेरा छोटा भाई ऋतिक और धनंजय आए. हम लोग फ्लैट पर मिले. ज्योती सिंह अपने भाई और बड़ी बहन जूही के साथ थी.

पवन सिंह बोले भगवान जानते हैं सच
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने आगे कहा कि मेरा ज्योति सिंह के साथ कैसा व्यवहार रहा है. ये मैं नहीं मेरा भगवान जानता है और ज्योति ने कहा कि जड तक तलाक का मैटर खत्म नहीं होता है यहां से नहीं मिलूंगी. मैंने कहा कि एक ही छत के नीचे रहकर केस लड़ा जाता है क्या? मुझे लगा कि यहां कुछ गड़बड़ होने वाली है और मैंने स्टाफ से कहा मैडम से पूछो क्या खाएंगी. वही बना दो और मैं उठा मैंने कहा मैं मीटिंग में जा रहा हूं. धनंजय से कहा कि आप इनसे बात करिए ये क्या चाहती हैं. आगे पवन सिंह ने कहा कि जब मीटिंग खत्म हो गई तो दो घंटे बाद मोबाइल मेरे हाथ में आया कि भइया ऐसे ऐसे हो गया है. मैंने सोचा कि अभी घर जाना सही नहीं है और मैं पूरी रात रोड़ पर रहा. अगले दिन मैडम वहां से गई. मैं ये कहना चाहता हूं कि आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही है वो अपनापन चुनाव के 5 महीने पहले क्यों दिखा या चुनाव के 2 महीने पहले क्यों नहीं दिखा. ये आज ही क्यों दिख रहा है . वाह रे अपनापन.

पवन सिंह बोले विधायक बनने के लिए कितना गिरोगी
पवन सिंह ने आगे कहा कि ज्योति सिंह के पिता लखनऊ आते हैं और वो कहते है कि हमारी बेटी को विधायक बना दीजिए. उसके बाद आपको उसके साथ रहना है तो रहिएगा. वरना छोड़ दीजियेगा. विधानसभा बनने के लिए कितना गिरोगी.आपको गिरना है तो गिरिए. मैं मर्दाया के बाहर नहीं जा सकता. सबके आशिर्वाद से दुनिया पवन सिंह को पावर स्टार बोलती है .

पवन सिंह ने आगे कहा कि मैं 10-15 घंटे मेहनत करता हूं और जब घर लौटता हूं तो लगता है कि मेरा बेटा या बेटी दरवाजा खोले. लेकिन दरवाजा मेरा स्टाफ खोलता है या मेरी बूढ़ी मां. फिर मित्र, भाई और स्टाफ मिलकर खाना बनाते हैं, खाते हैं और सो जाते हैं. मैं भी इंसान हूं. थक जाता हूं कभी-कभी. आंसू गिर जाता है. यह दुनिया को दिख जाता है. मर्द का दर्द दुनिया को नहीं दिखता है. एक और बात जो लोग इस मैटर में मजे ले रहे हैं, उन्हें मैं इतना बता दूं कि फैमिली की बात कैमरे में नहीं कमरे में होती है.
ये भी पढ़ें:Pawan Singh: शादी के विवाद को लेकर हेडलाइंस में रहें 10 वीं पास पवन सिंह! जानें कैसे बनें पावर स्टार?

