Sunday, December 7, 2025

Pawan Singh के घर न्यान मांगने पहुंची पत्नी Jyoti Singh ! लाइव वीडियो शेयर कर बताई आपबीती

Must read

Pawan Singh:भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है और हाल ही में उनकी पत्नी का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ज्योति सिंह पवन सिंह पर बहुत से इल्जाम लगाते दिखाई जा रही है. हाल ही में ज्योति सिंह न्याय मांगने उनके घर पर पहुंच और वहां लाइव जाकर उन्होंने आपबीती सुनाई.

Pawan Singh (photo credit -google)

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में पवन सिंह

भोजपुरी के मशहूर सिंगर और एक्टर पवन सिंह हाल ही में शनिवार 5 अक्टूबर को दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं और वह आने वाले चुनावों में लड़ भी सकते हैं. वहीं इस बार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं और इस बार चुनाव या अपने गाने के लिए बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल,हाल में उनकी पत्नी ज्योति सिंह इमोशनल पोस्ट करते हुए न्याय मांगते हुए उनके घर पर पहुंच गई.

Pawan Singh (photo credit -google)

दरअसल, ज्योति सिंह हाल ही में अपने पति पवन सिंह के लखनऊ में स्थित घर पर पहुंच गई और वहां जाकर उनके साथ क्या हुआ इसका उन्होंने लाइव वीडियो शेयर किया और इस वीडियो में उन्होंने रोते हुए कहा कि वह वहां लोगों के कहने पर आई थीं लेकिन पवन सिंह ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. ज्योति सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कहा -” आप लोगों के कहने पर आई पवन जी के घर पर और मेरे पर FIR करा दिया गया है और पुलिस को बुला दिया गया है, हिम्मत हार गई हूं अब क्या करूं. अब मैं यहां से नहीं जाऊंगी. आप लोग ही इंसाफ करिए. अब हिम्मत नहीं रहा मेरा, आप लोग के वजह से ही आई. अब आप लोग ही बोलें, अब मैं थक गई हूं. “

वीडियो में दिखाया घर

ज्योति सिंह ने एक और वीडियो को बनाकर शेयर किया और इसमें उन्होंने पवन सिंह का घर दिखाते हुए कहा कि घर पर पुलिस पहुंच चुकी है और वहां पुलिस वाले उन्हें लेने के लिए धमकी दे रहे हैं और पवन सिंह की पत्नी आगे वीडियो में कहती हैं -” हम आप लोगों के कहने पर आएं थे कि आपने कहा था भाभी आप जाइए, देखें आपको कौन निकलता है. हम उनकी पत्नी बनकर यहां आएं थे. देख लीजिए पुलिस वाले हमको लेने आए हैं. हम थाने में जा रहे है. अब आप फैसला करेंगे कि हमें न्याय कैसे मिलेगा. आगे ज्योति सिंह वीडियो में लेडी पुलिस से भी बात करते नज़र आती है.

Pawan Singh (photo credit -google)

क्या है ज्योती सिंह और पवन सिंह के बीच का विवाद?

ज्योती सिंह और पवन सिंह के बीच विवाद तलाक को लेकर चल रहा है. दोनों की शादी साल‌ 2018 में हुई थी और बीते कुछ महिनों में दोनों के रिश्ते बीच दरार आ गई है.पवन सिंह की पत्नी ने तलाक का केस दायर करते हुए पवन सिंह पर बहुत से आरोप भी लगाए हैं. बता दें कि भोजपुरी सिंगर के जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव आए है. उनकी पहली शादी नीलम सिंह से हुई थी लेकिन एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर लिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी की और उसमें भी मुश्किलें आ रही है. हाल‌ ही में पवन सिंह को शो “राइज एंड फाल” में देखा गया था वहीं राजनिति में कदम रखते ही वह पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़ें:Rise and Fall में पवन सिंह का जलवा! शो ने दी Bigg Boss 19 को टक्कर ट्रेड हुए कंटेस्टेंट

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article