Avika Gor- Milind Wedding: कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल “बालिका वधु” से फेमस हुई अविका गौर आखिरकार दुल्हन बन गई है और 30 सितंबर को उन्होंने अपने लान्गटर्म ब्वायफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. हाल ही में उनकी शादी की तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और अविका गौर ने इसमें लाल रंग का बहुत खूबसूरत लंहगा पहना हुआ है वहीं मिलिंद ने क्रीम कलर का शेरवानी पहनकर बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. दोनों की यह तस्वीरें तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

कैसे हुई दोनों की मुलाकात?
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई है और वहां दोनों एक दूसरे से मिले और बातचीत शुरू हो गई. शुरुआत में दोनों दोस्त थे लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती गहरी होने के साथ-साथ दोनों का एक दूसरे से जुड़ाव हो गया. एक इंटरव्यू में अविका गौर ने मिलिंद के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें मिलिंद की सादगी और दूसरों की सहायता करने का जज्बा बहुत पसंद आया था.

कैसे शुरू हुआ दोनों का प्यार ?
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, इसका एहसास शायद दोनों को ही नहीं हुआ. अविका गौर ने कई बार सार्वजनिक रूप से मिलिंद के प्रति अपने प्यार को व्यक्त किया है, जबकि मिलिंद अविका को अपने जीवन का सबसे अनमोल तोहफा मानते है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उनके रिश्ते की एक खास बात यह है कि अविका ने खुद मिलिंद को प्रपोज किया था, लेकिन मिलिंद ने उन्हें पहले दोस्ती का ही रिश्ता रखने को कहा था. इसके बावजूद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.

“पति, पत्नी और पंगा” के सेट पर रचाई शादी
रिपोर्ट के मुताबिक अविका गौर और मिलिंद साल 2019 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और लॉकडाउन में दोनों साथ में समय बिताते रहे और तब से ही दोनों के रिश्ते में गंभीरता आ गई. अविका गौर ने कहा कि मिलिंद से मिलने के बाद उनको एहसास हुआ कि यह रिश्ता जिंदगीभर का है.

अविका गौर और मिलिंद ने ” पति, पत्नी और पंगा” के सेट पर शादी की और अविका ने इस दौरान सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था जिस पर बहुत बारीक हैंडवर्क हुआ था और उन्होंने ज्वेलरी, मांग टीका और नथ के साथ अपने पूरे दुल्हन रूप को पूरा किया. उन्होंने हल्का मेकअप किया और चेहरे को नेचुरल रखा. वहीं मिलिंद ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी जिसपर गोल्डन वर्क हुआ था और यह उनकी पर्सनैलिटी को बहुत रायल लुक दे रहा था. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें:Priya Marathe: 38 साल के उम्र से पवित्र रिश्ता फेम प्रिया मराठे ने ली आखिरी सांस! कैंसर से हारी जंग

