Viral: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रैस इंफ्लूएंसर आदित्य मदीराजू के साथ दिखाई दे रही है. बता दें कि एक्ट्रैस इन दिनों पेरिस में है और वह वहां पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने आई है. 29 सितंबर को वह अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पेरिस पहुंची और इसी दौरान ही उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े तेज़ी से वायरल हो रहा है तो चलिए फटाफट जानते हैं इस वायरल वीडियो में आखिरकार क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो
इंफ्लूएंसर आदित्य मदीराजू ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या उनकी और उनकी पत्नी की प्रेरणा हैं. आदित्य ने कहा कि उनकी शादी की कहानी में ऐश्वर्या का महत्वपूर्ण योगदान है, क्योंकि वह और उनके पार्टनर दोनों ही ऐश्वर्या के बहुत बड़े प्रशंसक है.पहली ही डेट पर ऐश्वर्या के प्रति उनकी साझा प्रशंसा ने उन्हें एक दूसरे के करीब ला दिया.
आदित्य ने ऐश्वर्या को अपने पति और बेटी की एक तस्वीर दिखाई, जिस पर ऐश्वर्या ने बहुत खुशी जताई. इसके बाद, ऐश्वर्या ने आदित्य को एक मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट किया.आदित्य ने वीडियो के साथ एक भावुक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या को “हमारे दिलों की रानी” कहा और कहा कि उनसे मिलना एक सपने के सच होने जैसा था.आदित्य के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे हैं.

बता दें कि आदित्य मदीराजू ने बताया कि उनकी शादी की वज़ह अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ही है और वह और उनके पार्टनर दोनों ही ऐश्वर्या राय के बहुत बड़े फैन हैं. दोनों की पहली डेट पर ही बहुत अच्छी बान्डिग बन गई थी.
लोगों ने दिया रिएक्शन
आदित्य मदीराजू के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “आपको ऐश्वर्या राय के साथ देखकर बहुत अच्छा लगा, आप हमेशा उनसे मिलना चाहते थे और अब यह सपना सच हो गया है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह हमारे लिए बहुत खास दिन है, हमें आप पर गर्व है.” एक और प्रशंसक ने कहा, “यह पल आपके लिए अवश्य ही अविस्मरणीय होगा, आप दोनों की बातचीत में जो खुशी थी, वह साफ झलक रही थी.” आदित्य के फैंस उनके लिए इस खुशी के पल को साझा करने के लिए उत्सुक है.

कौन हैं आदित्य मदीराजू?
आदित्य मदीराजू एक प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट, फैशन ब्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर है. वह अपने समलैंगिक विवाह के कारण चर्चा में रहे, जिसमें उन्होंने 2019 में अमित शाह के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की.दोनों की एक बेटी है और आदित्य मदीराजू अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और हाल ही में उनका ऐश्वर्या राय के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों की मुलाकात दिखाई गई थी.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

