Amaal Malik:बिग बॉस 19 का एपिसोड आए दिन दिलचस्प होगा जा रहा है और शो के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें गौरव खान घर के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती हुई नज़र आ रही है. गौहर वीकेंड के वार पर अपने आवेज दरबार को आइना दिखाती नज़र आ रही है. बता दें कि गौहर खान आवेज की भाभी है. तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार गौहर ने अमाल और आवेज को लेकर क्या कहा?

आवेज को गौहर ने दिखाया आईना
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान और गौहर खान आवेज दरबार को खरी-खोटी सुनाते नज़र आ रहे है. सलमान खान आवेज से कहते हैं कि वह तभी उनकी मदद कर सकते हैं जब वह खुद अपनी मदद करेंगे, क्योंकि पूरे हफ्ते वह मुद्दों पर नहीं बोले हैं.इसके बाद गौहर खान स्टेज पर आती हैं और आवेज से कहती हैं, “आपको हो क्या रहा है? आप अपनी लड़ाई खुद क्यों नहीं लड़ रहे हैं? जहां आपको बोलना चाहिए, वहां आप चुप हैं. अगर आप नहीं बोलेंगे तो आपको शो में रहने का मौका नहीं मिलेगा.” गौहर खान की बातें सुनकर आवेज दरबार के चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दे रही है.

प्रोमो के बाद एक्साइड है फैंस
बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार का यह प्रोमो देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. प्रोमो देखने के एक फैन ने लिखा, “बुली गैंग की बैंड बजने वाली है”, जबकि दूसरे ने कहा, “किसी ने तो आकर सच कहा”. गौहर खान के बोल्ड अंदाज की वजह से फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं.कई फैंस ने सलमान खान के सामने अमाल मलिक को फटकारने के लिए गौहर की तारीफ की है.

आवेज दरबार होंगे घर से बेघर?
आवेज दरबार के शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं. वह इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं.आवेज दरबार के एविक्शन की खबर सुनकर फैंस काफी नाराज हैं और मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं. वहीं नीलम गिरी को सीक्रेट रूम में भेजने की खबरें भी आ रही हैं. वह घर से बाहर नहीं हुई हैं, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है.अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे शो में कौन सा नया ट्विस्ट सामने आता है.
ये भी पढ़ें:Shefali jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली का हुआ निधन! कांटा लगा गाने से रातों-रातों बनी थी स्टार

