Sunday, December 7, 2025

Pawan Singh के Rise and Fall शो छोड़ने पर इमोशनल हुई धनश्री! किया ये वादा

Must read

Pawan Singh: भोजपुरी के मशहूर सिंगर पवन सिंह ने हाल ही में शो “Rise and Fall” को बीच में ही छोड़ दिया है और उनके इस फैसले से उनके फैंस बहुत निराश हो गए हैं. उनके साथी कंटेस्टेंट उनको विदाई देते समय भावुक हो गए, वहीं धनश्री वर्मा का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. पवन सिंह अक्सर शो में धनश्री से फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते थे और धनश्री और उनका वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल होता रहता था.

Pawan Singh (photo credit -google)

धनश्री ने किया पवन सिंह से वादा

पवन सिंह के बीच में शो छोड़ने पर धनश्री इमोशनल हो जाती है और वह उनसे वादा करती है. पवन सिंह ने शो में धनश्री वर्मा से कहा था कि वह साड़ी और बिंदी लगाकर बहुत सुंदर दिखेंगी. इसके बाद उन्होंने मेकर्स से भी रिक्वेस्ट भी की थी कि वह धनश्री के लिए साड़ी और बिंदी भेजे और जब पवन सिंह शो को छोड़कर जाने लगे थे तब धनश्री वर्मा ने उनसे वादा किया था कि वह दिन साड़ी जरूर पहनेंगी. धनश्री वर्मा इमोशनल होते हुए कहती हैं -” पवन जी, आप घर में सबके साथ इज्जत से बात करते थे. आप घर का माहौल अच्छा बनाकर रखते थे. हम आपको मिस करेंगे. आप सिर्फ दो हफ्ते हमारे साथ रहे, लेकिन आपने साबित कर दिया कि मुश्किल गेम को दिल से कैसे खेला जा सकता है. पवन जी, अब मेरी तारिक कौन करेगा? जैसी आपकी इच्छा थी, मैं एक दिन साड़ी जरुर पहनूंगी.”

Pawan Singh (photo credit -google)

पवन सिंह को लेने आई उनकी मां

पवन सिंह ने शो को छोड़ने से पहले अपने साथ के कंटेस्टेंट से कहा वह कभी भी इस शो में प्रतियोगी नहीं थे बल्कि कुछ समय के लिए ही शो में आएं थे. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो भी जारी किया जिसमें आकृति और धनश्री वर्मा पवन सिंह के जाने पर बहुत दुःखी दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि स्टेज पर पवन सिंह को लेने उनकी मां आई थी और सभी को प्यार और बधाई दी थी. आगे पवन सिंह ने शो छोड़ते हुए कहा -” मैं इस मंच को छोड़ रहा हूं सेवा के लिए. लेकिन मैं आप सभी के साथ रहूंगा और मैं यही बोलूंगा कि यह खेल खेलिए, सच्चे मन से खेलिए. हंसकर – हंसाकर खेलिए.”

Pawan Singh (photo credit -google)

आगे पवन सिंह ने अपने साथी कंटेस्टेंट से कहा कि जब भी वे उन्हें याद करेंगे, वे उनके लिए समय निकालकर आएंगे.उन्होंने कहा, “मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं. जब भी आप लोग दिल से मुझे याद करेंगे, चाहे वह पेंट हाउस हो या बेसमेंट, मैं कोशिश करूंगा कि अपने काम को दो दिन के लिए रोककर आप सभी से मिलने आ जाऊं.”

पवन सिंह की यह बातें सुनकर उनके साथी प्रतिभागी भावुक हो गए और उन्हें लगा कि पवन सिंह सचमुच उनके लिए एक सच्चे दोस्त की तरह हैं.उन्होंने पवन सिंह को आश्वासन दिया कि वे उन्हें हमेशा याद रखेंगे और उनके लिए समय निकालकर आने की इंतजार करेंगें.

ये भी पढ़ें:Rise & Fall में धनश्री वर्मा ने तलाक पर की बात! बोली-“मैंने उसको पहले ही छोड़ दिया…”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article