Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में Amaal Malik ने लगाएं Anu Malik पर गंभीर आरोप! बोले -“स्टारडम पाते ही बदल गए…”

Must read

Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का 19 वा सीज़न शुरू हो गया है और ऐसे में शो में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को ही मिलता है. शो में बतौर कंटेस्टेंट मौजूद अमाल मलिक ने हाल ही में अपने चाचा अनु मलिक का शो में पोल खोल दिया और उन पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्हें भूखा शेर कह डाला.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

बिग बॉस 19 में अमाल ने खोली अनु मलिक की पोल

बिग बॉस का धमाकेदार 19 वा सीज़न शुरू हो चुका है और इसका दूसरा वीकेंड का वार भी हो गया है जिसमें सलमान खान ने कंटेस्टेंट को जमकर फटकार लगाई है. वहीं शो में मौजूद बहुत से कंटेंट के पर्सनल लाइफ से जुड़े भी खुलासे होते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपने चाचा अनु मलिक का शो में हैरान करने वाला खुलासा करते हुए उनकर धोखा देने का आयोप लगाया है.अमाल मालिक ने खुलासा करते हुए कहा कि अनु मलिक को उनके पिता डब्बू मलिक ने बहुत सपोर्ट किया लेकिन कामयाबी मिलते ही अनु मलिक बदल गए.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अनु मलिक पर लगाएं धोखा देने के आरोप

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक ने हाल ही में अपने परिवार के बारे में हैरान करने वाला खुलासा किया. अमाल मलिक ने शो में चाचा अनु मलिक की पोल खोलते हुए उनके साथ बिगड़ते फैमिली रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. अमाल मलिक ने यह खुलासा टीवी एक्टर और कंटेस्टेंट बसीर और जीशान के सामने किया.ये‌ तीनों गार्डन एरिया में बैठे हुए थे और तब अमाल मलिक ने कहा -“अनु मलिक ने Bollywood में पहचान बना ली थी और डब्बू मलिक को इतना पहचान‌ नहीं मिल पाया था लेकिन पिता ने हमेशा चाचा की मदद की थी और उनके असिस्टेंट के रूप में काम किया था लेकिन कामयाबी मिलते ही अनु मलिक बिल्कुल ही बदल गए.”

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

दोनों परिवारों में बातचीत नहीं

अमाल मलिक ने आगे खुलासा करते हुए बताया -“चाचा के इस धोखे के बाद पापा पूरी तरह से टूट चुके थे, तनाव में थे और दवा ले रहे थे. मैंने पापा को टूटते हुए देखा था. पार्टी में उनके बच्चे हाय हैलो भी नहीं करते थे और इसका हमें बहुत दुख हुआ.वो ऐसे बर्ताव करते थे जैसे कि वो हमे जानते ही नहीं .” जब बसीर ने पूछा कि फैमली कि बीच रिश्ते कैसे है तो इस पर‌ अमाल मलिक ने जवाब दिया -“पापा और चाचा में बातचीत है लेकिन दोनों परिवारों में सालों से नाता नहीं है.” अमाल मलिक ने आगे अपने चाचा अनु मलिक को भूखा शेर तक कह डाला. अमाल ने बताया कि उनके चाचा अनु मलिक जो ठान लेते हैं वो करके ही दम लेते हैं.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article