Pm Modi:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी 2025 में अमेरिका दौरे पर गए हुए थे और वहां उनकी मुलाकात व्हाइट हाउस के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई थी लेकिन अब ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दूरियां बढ़नी शुरू हो गई है.

पीएम ने बनाई संयुक्त राष्ट्र बैठक से दूरियां
पीएम नरेंद्र मोदी इस साल के अंत में होने जा रही संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे और 27 सितंबर को आयोजित होने वाली बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी बैठक के वक्ताओं की संशोधित सूची जारी होने के बाद सामने आई है.

इस फैसले को भारत द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, खासकर हाल ही में ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के मद्देनजर. ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25% टैरिफ भारत के रूसी तेल खरीद पर लगाया गया है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसके बाद उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी. इस बैठक में पहला वक्ता ब्राजील होगा, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को यूएनजीए पोडियम से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे. यह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनकी पहली संयुक्त राष्ट्र सत्र को संबोधित करने की घटना होगी.
पीएम के जगह जाएंगे विदेश मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में शामिल नहीं होंगे, बल्कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 सितंबर को भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. पहले जारी की गई वक्ताओं की सूची में पीएम मोदी का नाम 26 सितंबर को संबोधित करने के लिए था, लेकिन अब जयशंकर ही भारत की बात रखेंगे.

यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ रहा है, खासकर टैरिफ को लेकर.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है.UNGA का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें 23 से 29 सितंबर तक उच्च-स्तरीय बैठकें होंगी.इस दौरान दुनियाभर के नेता जलवायु परिवर्तन, शांति और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे.संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 24 सितंबर को जलवायु शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे, जहां देश अपनी नई राष्ट्रीय जलवायु कार्य योजनाएं पेश करेंगे.
इसके अलावा, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इजरायल के राष्ट्राध्यक्ष 26 सितंबर को UNGA को संबोधित करेंगे. अब सबकी नजरें विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संबोधन पर होंगी, जिसमें वे वैश्विक मंच पर भारत का क्या पक्ष रखेंगे.
ये भी पढ़ें:Pm Modi का ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी! बोले -“मोदी सरकार घर-घर पहुंचाएंगे सिंदूर….”