Tejashwi Yadav: बिहार की सियासत इन दिनों गाली विवाद को लेकर बेहद गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कांग्रेस और राजद (RJD) के मंच से उनकी माँ के लिए अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई थी। दरभंगा के सिमरी विठौली में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला तेजी से राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता के सामने कहा कि यह केवल उनकी नहीं, बल्कि हर माँ का अपमान है और कांग्रेस-राजद को छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए।
हालांकि, इस विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है, क्योंकि राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने साफ कहा कि वे किसी भी माँ को गाली देने के पक्षधर नहीं हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को पुराने बयानों और भाजपा नेताओं के व्यवहार को लेकर घेर लिया।

तेजस्वी बोले- माँ को गाली गलत, लेकिन मोदी भी दें जवाब
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी की भी माँ को गाली देना गलत है और इसका वे समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा, “हम इतना कहना चाहते हैं कि किसी की भी माँ को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए। सबकी माँ, सबकी माँ होती है। हम लोग इसके पक्षधर नहीं हैं और ना ही हमारे संस्कार में है।” लेकिन इस बयान के बाद उन्होंने पीएम मोदी पर सीधे सवाल दाग दिए। तेजस्वी ने कहा कि जब भाजपा के विधायकों ने सदन में उन्हें माँ-बहन की गालियां दीं, तब प्रधानमंत्री चुप रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रवक्ता भी अक्सर महिलाओं का अपमान करते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

तेजस्वी ने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं के खिलाफ किए गए अपमानजनक बयानों पर कभी प्रधानमंत्री ने आवाज क्यों नहीं उठाई? अगर अब वे गाली विवाद पर भावुक हो रहे हैं, तो यह जनता को सहानुभूति दिखाने की कोशिश लगती है।
’50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ और ‘DNA’ वाले विवाद का जिक्र
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर पुराने राजनीतिक विवादों को भी सामने रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाया कि उनके भाषणों में भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। “50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी, सोनिया गांधी जी को भद्दी गालियां दी गईं और नीतीश कुमार जी के DNA पर सवाल उठाए गए।” तेजस्वी ने कहा कि जब इतने बड़े अपशब्द कहे गए, तब क्या प्रधानमंत्री ने कभी किसी से माफी मांगी? उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि भाजपा प्रवक्ता सारिका पासवान को सड़क पर नंगा घुमाने की बात करने वाला व्यक्ति बाद में भाजपा में शामिल कर लिया गया और सम्मानित भी किया गया। तेजस्वी ने कहा कि जब ऐसी घटनाओं पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं, तो अब गाली विवाद पर आँसू बहाना राजनीति से ज्यादा कुछ नहीं लगता।
विदेश में ठहाके, भारत लौटते ही आँसू- तेजस्वी का तंज
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया विदेश दौरे पर भी तंज कसा। SCO समिट में भाग लेने के लिए पीएम मोदी चीन गए थे और वहां उनकी मुलाकात कई वैश्विक नेताओं से हुई। तेजस्वी ने कहा कि जब मोदी विदेश में थे तो ठहाके लगाकर हँस रहे थे, लेकिन जैसे ही भारत लौटे, वे गाली विवाद पर आँसू बहाने लगे। “प्रधानमंत्री जी अब तक विदेश में थे। यहां आते ही रोना शुरू कर दिया। विदेश में ठहाके लगा रहे थे।” इसके साथ ही तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार खुद जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के दौरान स्कूल बंद करा दिए जाते हैं और लोगों की आवाजाही पर रोक लगती है। राजद नेता के मुताबिक, भाजपा जनता की असल समस्याओं पर बात करने के बजाय गाली विवाद को मुद्दा बनाकर सहानुभूति बटोरना चाहती है।

जनता समझती है दिखावटी राजनीति
तेजस्वी यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनकी वोटर अधिकार यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। किसानों, युवाओं और आम नागरिकों से उन्हें मिल रहे सहयोग से भाजपा बेचैन हो गई है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के पास अब जनता के सामने रखने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए बार-बार ऐसे विवादित मुद्दों को उछाला जाता है। तेजस्वी ने कहा, “देश की जनता और बिहार की जनता सबकुछ जानती है, समझती है। ये दिखावटी-मिलावटी राजनीति से काम चलने वाला नहीं है।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा था, “माँ की गाली भारत की धरती पर बर्दाश्त नहीं होगी। कांग्रेस-राजद को छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए।”
यह बयान और तेजस्वी यादव की तीखी प्रतिक्रिया एक बार फिर साबित करती है कि गाली विवाद अब बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है। आने वाले दिनों में यह विवाद किस दिशा में जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: Pm modi बिहार में पीएम मोदी माँ के अपमान पर हुए भावुक ,कहा माँ का सम्मान सर्वप्रथम