Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जापान के दो दिवसीय दौरे पर हैं और उन्होंने अपने भारत-पाकिस्तान आर्थिक फोयम में भाग लिया और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत और जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं और इससे पहले जापान में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया और जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में भी गज़ब का उत्साह देखने को मिला.

पीएम मोदी ने जापानी भाषा में किया शुरुआत
भारत – जापान आर्थिक फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन करते हुए जापानी भाषा में शुरुआत किया और उन्होंने कहा कि जापान टेक्नोलॉजी का पावरहाउस है और वही भारत टैलेंट का पावरहाउस है. टैलेंट और टेक्नोलॉजी ही विकास का नेतृत्व कर सकते है और भारत – जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा -” मैं आज सुबह ही टोक्यो पहुंचा हूं और मुझे बहुत खुशी है कि मेरी यात्रा की शुरुआत बिजनेस जगत के प्रमुख लोगों के साथ हो रही है. आप में से कई लोगों ऐसे हैं जिनसे मेरा व्यक्तिगत परिचय रहा है, जब मैं गुजरात में था तब भी और जब मैं दिल्ली आ गया तब भी. भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक महत्वपूर्ण पार्टनर रहा है और मेट्रो से लेकर मेन्यूफेक्चरिंग तक सेमीकंडक्टर से स्टार्ट अप तक हर क्षेत्र में हमारी पार्टनरशिप आपसी विश्वास का प्रतीक बनी है और जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन से ज्यादा का निवेश किया है और यह मात्र दो वर्षों में 30 बिलियन डॉलर का प्राइवेट इन्वेस्ट हुआ है.”

मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड
पीएम बोले-“ऑटोमोटिव सेक्टर में हमारी भागीदारी बेहद सफल रही है. हम साथ मिलकर, वही मैजिक, बैटरीज़, रोबोटिक्स, सेमी-कन्डक्टर, शिप-बिल्डिंग और न्यूक्लियर एनर्जी में भी दोहरा सकते हैं.साथ मिलकर, हम ग्लोबल साउथ, विशेषकर अफ्रीका के विकास में अहम योगदान दे सकते है.मैं आप सबसे आग्रह करता हूँ- Come, Make in India, Make for the world.

आगे उन्होंने कहा -“भारत की विकास यात्रा में, जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है. मेट्रो से लेकर मैन्यूफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से लेकर स्टार्टअप तक, हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी, आपसी विश्वास का प्रतीक बनी है.आज भारत में पोलैकटिकल स्टैबिलिटी है, इकोनॉमीक स्टैबलटी है,नीति में पारदर्शिता है, पूर्वानुमान है.आज भारत विश्व की सबसे तेज ग्रो करने वाली मेजर इकोनॉमी है.और, बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है.”

पीएम मोदी ने आगे कहा -” साल 2017 में हमने एक राष्ट्र, एक कर लागू किया है. अब और भी सुधार लाने के प्रयास चल रहे हैं और कुछ ही हफ्तों पहले हमारी संसद ने एक सरलीकृत आयकर प्रणाली को मंजूरी दी है. लेकिन हमारे सुधार सिर्फ एक प्रणाली तक लीमिटेड नहीं है. हमने करने में आसानी पर बल दिया है. व्यापार के लिए एकल डिजिटल विंडो अप्रूवल की व्यवस्था की है.”
ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात