CM Yogi:भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल लखनऊ के उत्तर प्रदेश में हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जिसमें उनका परिवार भी मौजूद था. शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन है और उन्होंने अंतरिक्ष में जाकर पूरी दुनिया का नाम रोशन कर दिया है. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके नाम पर छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की.

सीएम योगी से मिले शुभांशु शुक्ला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाल ही में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने मुलाकात की और इसमें उनके परिवार में मौजूद रहे. इस अवसर पर सीएम योगी ने शुभांशु की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उनके नाम पर छात्रवृत्ति की भी घोषणा की जो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए होगी. इस दौरान शुभांशु शुक्ला ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव को शेयर किया और युवाओं को अनुसंधान और विज्ञान में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.

डिप्टी सीएम का सामने आया बयान
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु की लखनऊ वापसी पर खुशी जताते हुए कहा -” आज लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा. जब से वह अंतरिक्ष से धरती पर लौटे है, लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आने के इंतजार में हैं. हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्यार के साथ स्वागत करते हैं.”

शुभांशु ने बच्चों को किया संबोधित
लखनऊ पहुंचे शुभांशु शूक्ला ने अपने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा -” आज सुबह मैं बहुत थक हुआ था. फिर मैंने आप बच्चों को सड़कों पर देखा और मुझे बताया गया कि आप सुबह 7:30 बजे से वहां खड़े हैं. मैंने आपको पसीने से तर, मुस्कुराते और इतना उत्साहित देखा कि मेरी थकान गायब हो गई. सफल होने के लिए केवल दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है कि भविष्य में बेहत उज्ज्वल है. हम सही समक्ष पर है सही अवसर मौजूद हैं. आईएसएस पर आपके साथ हुई प्रत्येक बातचीत में, मुझसे कभी यह सवाल नहीं पूछा गया कि आईएसएस पर कैसा था. मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि आपका मन किस दिशा में जा रहा है. कृपया आकांक्षा रखें. हमारे पास 2040 तक चंद्रमा पर उतरने का एक विजन और एक मिशन है.”

शुभांशु का परिचय
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन है और उन्होंने Axiom-4 mission के चलते अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा की थी और साल 1987 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद वह अंतरिक्ष यात्रा करने वाले पहले भारतीय बनें.
ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

