Monday, August 25, 2025

FIR के बाद तेजस्वी यादव का पलटवार: बोले- PM मोदी जुमलों की दुकान नहीं बल्कि सुपरमार्केट हैं

Must read

Hemant Raushan
Hemant Raushan
Delhi-based content writer at The Rajdharma News, with 5+ years of UPSC CSE prep experience. I cover politics, society, and current affairs with a focus on depth, balance, and fact-based journalism.

Tejashwi Yadav on PM Modi: बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी गर्मी बढ़ गई है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया था। स्थानीय बीजेपी विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर यह केस दर्ज हुआ जिसमें भारतीय न्याय संहिता की कई धाराएं लगाई गईं। तेजस्वी पर दुश्मनी फैलाने, मानहानि और सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप है। इस एफआईआर के बाद तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर सीधा प्रहार किया और कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जुमले की दुकान नहीं, आप तो जुमलों का सुपरमार्केट हैं।” इस बयान के साथ ही बिहार की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है।

वोट अधिकार यात्रा में तेजस्वी का पलटवार

तेजस्वी यादव इन दिनों “वोट अधिकार यात्रा” पर हैं और विभिन्न जिलों में रैलियां कर रहे हैं। कटिहार की सभा में उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया और अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को बीजेपी सरकार की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि एफआईआर सिर्फ उन राज्यों में दर्ज हो रही हैं जहां बीजेपी की सरकार है। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी जुमलों की दुकान नहीं, बल्कि जुमलों का सुपरमार्केट हैं।” उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई और विपक्षी नेताओं ने इसका समर्थन किया।

लालू यादव का जिक्र कर दी खुली चुनौती

तेजस्वी यादव FIR विवाद को लेकर खुद को दबने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने सभा में अपने पिता लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि जब लालू जी बीजेपी से नहीं डरे और लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया, तो उनका बेटा क्यों डरेगा। उन्होंने कहा, “अगर हिम्मत है तो पूरे देश के हर थाने में मेरे खिलाफ केस दर्ज करा दीजिए। मैं बिहार का बेटा हूं, डरने वाला नहीं हूं।” इस बयान के बाद वहां मौजूद भीड़ ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया और माहौल और भी गर्म हो गया।

तेजस्वी यादव FIR पर बोले- ‘एनडीए मतलब नहीं देंगे अधिकार’

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और एनडीए पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए का असली मतलब है “नहीं देंगे अधिकार।” उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ विपक्ष को कमजोर करने और लोकतांत्रिक आवाज दबाने के लिए कानून का दुरुपयोग करती है। तेजस्वी का कहना है कि सच बोलने पर मुकदमा किया जा रहा है, लेकिन वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोकतंत्र की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी।

तेजस्वी यादव FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए लगातार यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ जुमलों के व्यापारी नहीं, बल्कि झूठ के थोक विक्रेता हैं। उनके अनुसार, मोदी जी झूठ फैलाने की फैक्ट्री चला रहे हैं और हर चुनाव में नए-नए वादों के नाम पर जनता को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा, “मोदी जी झूठ के मैन्युफैक्चरर और जुमलों के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। पूरा देश अब जान चुका है और आने वाले चुनाव में हिसाब भी लेगा।”

चुनावी मौसम में तेज हुआ संग्राम

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले ही तेजस्वी यादव FIR विवाद ने माहौल को और गरमा दिया है। इंडिया गठबंधन के नेता ‘वोट अधिकार यात्रा’ के जरिए जनता तक पहुंच रहे हैं और एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी हर सभा में अपने आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं और जनता को याद दिला रहे हैं कि कैसे उनके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने से न लोकतंत्र रुकेगा और न ही जनता की ताकत कम होगी। इस पूरे विवाद ने साफ कर दिया है कि आने वाले चुनावी सीजन में तेजस्वी बनाम मोदी का सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: हसनपुर सीट पर नया चेहरा खोज रही राजद, तेज प्रताप के बाद कौन होगा उम्मीदवार?

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article