Govinda Sunita Divorce: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर तलाक की अफ़वाहें सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग होने का फैसला किया है और मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी लगा दी है.

गोविंदा पर लगाया धोखा देने का आरोप
गोविंदा और उनकी पत्नी एक बार फिर सुर्खियों में हैं और हाल ही में अपने नए व्लॉग में गोविंदा की पत्नी ने तलाक की अफवाहों को लेकर बात किया था. अब ऐसी खबर आ रही है कि सुनिता ने अपने पति गोविंदा से अलग होने का फैसला लिया है और इसको लेकर बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है. वहीं रिपोर्ट की मानें तो सुनीता ने गोविंदा के अफेयर , अत्याचार, और उन्हें धोखा देने और अकेला छोड़ देने का का आरोप लगाया हैं और इसी के चलते उन्होंने तलाक की मांग की है.

गोविंदा की पत्नी ने डाली तलाक की अर्जी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के Section 13(1) (i), (ia),(ib) के तहत तलाक की अर्जी डाली है और यह भी जानकारी मिली है वहीं कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन किया था और इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि जून के महीने में दोनों अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. सुनीता कोर्ट में लगातार हाजिरी लगा रही हैं तो वहीं गोविंदा का कोई अता-पता नहीं है. अब इस न्यूज में कितनी सच्चाई है पता नहीं है क्योंकि इसको लेकर उनके तरह से कोई भी रिएक्शन नहीं सामने आया है लेकिन बहुत लंबे समय से दोनों के अलग होने की खबरें सुर्खियों में हैं.

सुनीता ने अपने व्लॉग में तलाक को लेकर कही ये बात
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने बेबाक इंटरव्यू और खुलासों से इंटरनेट पर छा जाने के बाद, वह अब अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है और डिजिटल दुनिया में कदम रख दिया है.वह व्लॉगिंग करती नज़र आई और उन्होंने अपना पहला वीडियो शेयर किया है जिसका कैप्शन है, “अब मैं भी पैसे कमाऊँगी.” इस वीडियो में, अभिनेत्री ने देवी महाकाली और महालक्ष्मी के प्रति अपने प्रेम का बखान किया और अपने निजी जीवन के संघर्षों और रहस्यमयी ढंग से अपनी शादी के बारे
में बात करते हुए भावुक हो गई.
बता दें कि इसी साल फरवरी में पहली बार गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सामने आई थी और बताया जा रहा था कि अलग लाइफस्टाइल और लगातार लड़ाइयों के चलते कपल ने अलग होने का डिसिज़न लिया है और कहा ये जा रहा है और गोविंदा कि नजदिकियां किसी 30 साल की अभिनेत्री से बढ़ रही है तो सुनीता से उनकी शादी खराब होने की बड़ी वज़ह है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”