Tuesday, August 26, 2025

Jahnvi Kapoor: जन्माष्टमी पर ‘भारत माता की जय’ बोलने पर हुई ट्रोल! वीडियो हुआ वायरल

Must read

Jahnvi Kapoor: अभिनेत्री जानवी कपूर का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि यह वीडियो जन्माष्टमी का है और इस अवसर पर अभिनेत्री भारत माता की जय बोलकर मटकी तोड़ते नज़र आ रही है. वहीं अभिनेत्री ने ट्रोलिंग पर हाल ही में मुंहतोड़ जवाब दिया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार अभिनेत्री ने क्या कहा?

Jahnvi Kapoor (photo credit-google)

जानवी कपूर हुई जमकर ट्रोल

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अभिनेत्री जानवी कपूर का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेत्री जन्माष्टमी के अवसर पर ‘भारत माता की जय’ बोलते नज़र आ रही है. दरअसल, हाल ही में जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई के घाटकोपर में एक इवेंट में पहुंची थी और इस वीडियो में जान्हवी कपूर दही हांडी फोड रही है और भारत माता की जय का नारा लगा रही है.

इसी वज़ह से सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो में अभिनेत्री दही हांडी फोड़ते हुए भारत माता की जय बोल रही है और इसी वज़ह से उनको जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है वहीं हाल ही में अभिनेत्री ने इस पर रिएक्ट करते हुए ट्रोल्स को करार जवाब दिया है.

Jahnvi Kapoor (photo credit-google)

जान्हवी कपूर ने दिया रिएक्शन

जाह्नवी कपूर एक वायरल वीडियो में जन्माष्टमी के मौके पर भारत माता की जय का नारा लगाती हुई नज़र आ रही हैं, जिस पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अभिनेत्री ने अपनी ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए कहा कि वह अपने देश और संस्कृति पर गर्व करती हैं और उनकी भावनाएं वास्तविक है.

वहीं इसका जवाब देते हुए हाल ही में अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस इवेंट का पूरा वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में बीजेपी एमपी राम कदम भारत माता की जय कह रहे हैं और इसके बाद इसे जान्हवी कपूर दोहराती नज़र आ रही है.

जान्हवी ने कही ये बात

जान्हवी कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा -” उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो समस्या और बोलो तो वीडियो काट कर मीम बना दिया जाता है. वैसे सिर्फ जन्माष्टमी पर ही नहीं रोज कहूंगी भारत माता की जय .

Jahnvi Kapoor (photo credit-google)

वहीं अभिनेत्री की वर्कफर्ट की बात करें तो उनकी फिल्म परम सुंदरी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नज़र आएंगे. यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म को तुषार जटोला ने डायरेक्ट की है.

ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article