Bipasa Basu: अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद को बिपाशा बसु से बेहतर बताते हुए उन्हें मर्दाना करही नज़र आ रही है.

बिपाशा बसु ने मृणाल पर पलटवार
मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बिपाशा बसु को मर्यादा शरीर वाली कहती हैं और दावा किया कि वह बिपाशा से बेहतर है. यह वीडियो उनके करियर के शुरुआती समय का है जब वह कुमकुम भाग्य में नज़र आती थीं. बहुत साल पुरानी वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है और यह वीडियो देखने के बाद लोग उन पर जमकर निशाना साध रहे है. वहीं अब मृणाल ठाकुर के इस वीडियो के बाद बिपाशा बसु ने भी एक पोस्ट शेयर किया है जहां वह बिना किसी का नाम लिए इस टॉपिक की तरफ इशारा कर रहे हैं. हालांकि अभिनेत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन नेजिटीजन्स इसे मृणाल ठाकुर के वायरल वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं.

क्या कहा बिपाशा बसु ने?
मृणाल ठाकुर के वायरल वीडियो पर पलटवार करते हुए हाल ही में बिपाशा बसु ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कि एक मजबूत महिला दूसरी महिला को हमेशा ऊपर उठाती है. उन्होंने लिखा -“मजबूत औरत हमेशा दूसरे औरत को भी ऊपर उठती है. खूबसुरत औरतों तुम सब अपने मसल्स बढ़ाओ , हम सब को ऐसे ही मजबूत होने की जरूरत है. मसल्स आपको स्ट्रांग बनाती है और यह आपको एक अच्छा शारीरिक और मानसिक हेल्थ भी देती है. इस पूराने सोच को छोड़ो कि महिलाओं को महिलाओं को मजबूत दिखना और शारीरिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता नहीं है.” अभिनेत्री ने आगे खुद से प्यार करने की बात कही है. वहीं बिपाशा बसु के पोस्ट के बाद फैंस उनके स्पोर्ट में आए हैं और अभिनेत्री को सही बताया है.

मृणाल ठाकुर ने कही थी ये बात
पुराने वीडियो में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा -“क्या तुम ऐसी लड़की से शादी करोंगे जो मर्दाना हो. जिसके मसल्स हो.” आगे वह कहती हैं कि…”जाओ बिपाशा से शादी कर लो. सुनो मैं बिपाशा से कई ज्यादा बेहतर हूं.”
नेटिजन्स ने मृणाल को सुनाई खरी-खोटी
मृणाल ठाकुर का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए ईष्या, घंमडी और बॉडी शेमिग तक के आरोप लगाए. वही कई यूजर्स ने कहा कि एक अभिनेत्री को दूसरे कलाकार की उपलब्धियों की कद्र नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -” बिपाशा जैसी एक्ट्रेस तो मृणाल जैसी सौ को नाश्ते में खा जाएं.” वहीं अन्त यूजर ने लिखा -” जिसने अभी ठीक से इंडस्ट्री में जगह नहीं बनाई वह बिपाशा जैसी आइकानिक अभिनेत्री से खुद की तुलना कर रही है.” वही अन्य यूजर ने लिखा -” आप अभी ठीक से इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाई है, और खुद को बिपाशा से तुलना कर रही है.”
बता दें कि पिछले दिनों हाल ही में फिल्म ” सन ऑफ सरदार 2″ को लेकर भी खबरों में है जिसमें उन्होंने सुपरस्टार अजय देवगन के साथ लीड रोल निभाया है. बता दें कि यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब तक बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा मृणाल साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष के साथ अपनी कथित नजदीकियों के लिए भी सुर्खियों में है. लेकिन अभी नहीं खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है और अभिनेत्री ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है और कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”