Tuesday, August 26, 2025

Shilpa Shetty और Raj kundra की बढ़ी मुश्किलें! लगा 60.4 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Must read

Shilpa Shetty: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बार फिर मुश्किलें बढ़ते दिखाई दे रही है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा समेत एक व्यापक ने उन पर 60.4 करोड़ के धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. वहीं इसको लेकर आर्थिक अपराध शाखा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मुंबई के एक बिजनेसमैन से 60.4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

Shilpa Shetty and Raj Kundra (photo credit -google)

क्यों लगा धोखाधड़ी का आरोप?

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर यह आरोप उनकी बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक लोन- कम इन्वेस्टमेंट डील के संबंध में की गई थी और इसके चलते अब अभिनेत्री और उनके पति के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि इसमें राशि 10 करोड़ रुपए से ज्यादा थे इसलिए यह मामला ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया गया. यह पूरा मामला दीपक कोठारी की तरह से दर्ज किया गया था और शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद दर्ज किया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि दीपक कोठारी जुहू निवासी और एक एनबीएफसी, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं.

Shilpa Shetty and Raj Kundra (photo credit -google)

क्या है पूरा मामला?

दीपक कोठारी नाम के एक व्यवसायी ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. कोठारी का कहना है कि राजेश आर्य ने उनकी मुलाकात शिल्पा शेट्टी और राज से कराई थी, जो बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे. इस कंपनी में शिल्पा और राज की 87.6% हिस्सेदारी थी और उन्होंने कथित तौर पर 75 करोड़ का लोन 12% ब्याज दर पर मांगा था लेकिन बाद में इसे निवेश में बदलने प्रस्ताव रखा जिससे करों से बचा जा सके. उन्हें मासिक रिटर्न और मूलधन की गारंटी दी गई थी.

Shilpa Shetty and Raj Kundra (photo credit -google)

शिकायतकर्ता ने यह दावा किया है कि उन्होंने अप्रैल 2015 में एक शेयर समझौते के तहत 31.9 करोड़ रुपए और सितंबर 2015 में एक पूरक समझौते के तहत 28.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. एफआईआर में कहा गया है अप्रैल 2016 में पर्सनल गारंटी देने के बावजूद शिल्पा शेट्टी ने सितंबर 2016 में डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. कोठारी को बाद में पता चला कि साल 2017 में एक अन्य समझौते पर चूक करने के कारण कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही चल रही थी और फिलहाल अब इस पूरे मामले में जांच चल रही है.

Shilpa Shetty and Raj Kundra (photo credit -google)

शिल्पा शेट्टी के वकील ने क्या कहा?

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें निराधार बताया. वकील ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और निराधार मामला है जिसका उद्देश्य उनके ग्राहकों को बदनाम करना है और उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article