Tuesday, August 26, 2025

Up Politics: मायावती पर भड़के एआईएमआईएम नेता आसिम! दी खामोश रहने की नसीहत

Must read

Up Politics:उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में मकबरे कों लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है. यूपी में राजनित करने वाली पार्टीयाँ अपने अपने सियासी नफे- नुकसान को नजर रखते हुए बयान भी दे रही है सपा मुखिया अखिलेश यादव सरकार पर आरोप लगा रहें है वहीं दूसरी ओर सरकार का पक्ष हैं कि इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं पुलिस निपक्षता से जाँच कर रही है. यूपी के अमूमन मुद्दों पर शांत रहने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा तो AIMIM प्रवक्ता ने उन्हें ही उल्टा खरी- खोटी सुनाने वाले.आइये जानते है मायावती ने क्या क्या एआईएमआईएम मायावती के बयान का विरोध क्यों कर रही? पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या कहा?

Up Politics (photo credit google)

बसपा प्रमुख मायावती ने मकबरे मुद्दे पर क्या कहा

यूपी के फतेहपुर में छिड़े मकबरे विवाद पर बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना सोशल मीडिया पर लिखा कि यू.पी. के ज़िला फतेहपुर में मक़बरा व मन्दिर होने को लेकर चल रहे विवाद/बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी क़दम नहीं उठाने देना चाहिये जिससे वहाँ साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाये तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े. सरकार इस मामले को ज़रूर गम्भीरता से ले तथा ज़रूरत पड़ने पर सख़्त क़दम भी उठाये.

Up Politics (photo credit google)

AIMIM ने क्यों किया मायावती के बयान का विरोध

एआईएमआईएम प्रवक्ता वसीम वकार मायावती के बयान का विरोध कर रहें हैं उन्हीने कहा कि मायावती को फतेहपुर मामले पर सच बोलना चाहिए.उन्हें मुसलमानों के पक्ष में कड़ा होना चाहिए. अगर वो सच नहीं बोल सकती हैं तो चुप रहे ये बेहतर होगा.AIMIM प्रवक्ता ने आगे मंदिर मस्जिद विवाद कों लेकर लिखा कि मायावती जी फतेहपुर में (मकबरा है या मंदिर है) का विवाद नहीं है. वहां नाजायज तरीके से अब्दुल समद के मकबरे पर अवैध कब्जे का मामला है. आपको मुसलमानों के पक्ष में खड़ा होना चाहिए. आपको सच बोलना चाहिए. अवैध को अवैध नहीं बोल सकती हैं तो ख़ामोश रहिए. मुसलमानों को झूठी हमदर्दी नहीं चाहिए.

Up Politics (photo credit google)

क्या है फतेहपुर का मकबरा विवाद

यूपी के फतेहपुर में मकबरे कों कुछ लोगों ने घर लिया जिससे राजनीति गर्म हो गयी लोगों का कहना हैं कि यह मकबारा नहीं हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भाजपा के फतेहपुर के ज़िलाध्यक्ष जी के मुँह से जो फूल झड़ रहे हैं, उप्र भाजपा उसकी माला बनवाएगी या उन्हीं को पुष्पगुच्छ बनवाकर भेंट करेगी. सवाल यही है कि उप्र की भाजपा सरकार की छवि बिगाड़ने और किरकिरी करने का इशारा उन्हें कहाँ से मिला है. देखना है लखनऊ से बिगाड़कर वो कितने दिन पद पर सुशोभित रहते हैं.

ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article