Harnaaz sandhu:साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली हरनाज संधू अब बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है. वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ” बागी 4″ में नज़र आने वाली है. इस फिल्म से पहले हरनाज ने अपनी पंजाबी फिल्म “बाई जी कुटांगे” में भी नज़र आ चुकी है. बता दें कि बाई जी कुटांगे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें हरनाज ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया है. अब वह बागी 4 में नज़र आने वाली है.हाल ही में उनकी फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है जहां वह धुआंधार तरीके से खून-खराबा करते नज़र आ रही है. ब्यूटी क्वीन हरनाज संधू का ये कातिलाना अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

पंजाबी फिल्म में आ चुकी है नज़र
हरनाज संधु को पहला ब्रेक पंजाबी फिल्मों से मिला था और उनका पहला ब्रेक कपिल शर्मा में बुआ का किरदार निभा चुकी उपासना सिंह ने दिया था. उपासना सिंह फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है और इसके साथ ही वह प्रोड्युसर भी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब हरनाज नई नई मुंबई में आई थी तो उनके साथ उनके घर पर रूकी थी. वह जब काम के लिए स्ट्रगल कर रही थी तो उपासना सिंह ने उन्हें “बाई जी कुटांगे” का आफर दिया था. वहीं इसकी शूटिंग पूरी करने के बाद हरनाज ने इस फिल्म का कोई भी प्रमोशन नहीं किया था क्योंकि तब तक वह मिस यूनिवर्स बन चुकी थी.

उपासना सिंह ने हरनाज के खिलाफ भेजा था समन
इस पर उपासना सिंह ने कहा -” मेरा कॉन्ट्रैक्ट हरनाज के साथ तब का है जब वह मिस यूनिवर्स नहीं बनी थी. जब वो स्ट्रगल कर रही थी, मैंने उसे मौका दिया. वो हमारे साथ मुंबई रहती थी. मैंने उसे ग्रूम किया, एक्टिंग में सिखाई. वो मेरे लिए अपने बच्चे जैसी थी और मुझे गाडफादर कहती थी. लेकिन इंटरनेशनल पहचान मिलने के बाद उसने हमसे रिश्ता तोड़ लिया.”

आगे उन्होंने कहा कि -” उसने फिल्म से दूरी बना ली और लगता है कि पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से भी अलग हो गई है जब से उसने पेजेंट जीता है. मैंने उससे यह भी कहा था कि 25 दिन बहुत है तो कम से कम 5 दिन दे दे. वो फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं कर रही जबकि अपने हैंडल पर ब्रांड्स और पार्टियों की पोस्ट कर रही है. मैं उसका पीछा करके थक गई थी. उसने मेरे नोटिस का भी जवाब नहीं दिया. अब कोर्ट आज (5 अगस्त 2022 ) को उसे समन भेज रही है.”

उपासना ने हरनाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके चलते उन्हें कर्जा लेना पड़ा था क्योंकि बहुत से स्पॉन्सर्स ने अपना नाम पीछे खीच लिया था और आगे उन्होंने हरनाज पर भरोसा तोड़ने का भी आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें:PM मोदी का करारा जवाब: भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, ट्रंप की ‘Dead Economy’ पर सीधा पलटवार