Tuesday, August 26, 2025

Jolly LLB 3 का धमाकेदार टीजर हुआ आउट! अक्षय कुमार और अरशद वारसी दिखे आमने-सामने

Must read

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. इस बार फ़िल्म में दो जॉली नज़र आएंगे और दोनों जॉली कोर्ट रूम में एक- दूसरे का मुकाबला करते हुए नजर आएंगे. फिल्म का टीजर आज 12 अगस्त को रिलीज किया गया है और फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला भी नज़र आ रहे हैं.

Jolly LLB 3 (photo credit -google)

फिल्म में नज़र आएंगे दो जॉली

जॉली एलएलबी 3 फिल्म के टीजर में दो जॉली के बीच कोर्ट रूम में टक्कर देखने को मिल रही है. टीजर 1 मिनट 30 सेकेंड हैं और इसकी शुरुआत केस के सुनवाई के अनाउंसमेंट के साथ होती है. इसमें जगदीश त्यागी उर्फ जॉली फ्रॉम मेरठ यानी अरशद वारसी का नाम लिया जाता है और इसके बाद अरशद वारसी स्कूटर पर सवार होकर कोर्ट में दिखाई देते है. फिर एंट्री होती है एक बार फिर जज के किरदार में नज़र आने वाले सौरभ शुक्ला की.

इसके बाद डिफेंस के वकील तौर पर एंट्री होती है जागेश्वर मिश्रा उर्फ जॉली फ्रॉम लखनऊ यानी अक्षय कुमार की. फिर शुरू होती है दोनों के बीच केस की मजेदार कहानी है और यहीं से टीजर में फिल्म की स्टोरी की हल्की सी झलक देखने को मिलती है , जो यह दर्शाता है कि इस बार फिल्म में मज़ा तीन गुना होने वाला है.

Jolly LLB 3 (photo credit -google)

19 सितंबर को देगी सिनेमाघरों में दस्तक

सुभाष कपूर की निर्देशन में फिल्म “जॉली एलएलबी 3” को 19 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अरशद वारसी और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जो दो जॉली का किरदार निभाएंगे वहीं इसके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी नज़र आएंगे. फिल्म के टिजर के बाद लोगों में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड देखने को मिल रही है और अब वह इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी में दो जॉली नाम के वकीलों के आस-पास घूमती दिखाई दे रही है जिसमें न्यायाधीश सुंदर लाल त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आ रहे हैं.

Jolly LLB 3 (photo credit -google)

जॉली एलएलबी का तीसरा पार्ट है फिल्म

बता दें कि फिल्म “जॉली एलएलबी 3” का दो पार्ट रिलीज कर दिया गया है और यह जॉली एलएलबी की तीसरी कड़ी है और इससे पहले इसी नाम की दो फिल्में रिलीज हो चुकी है. साल‌ 2013 में जॉली एलएलबी रिलीज हुई थी जिसमें अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे इसके बाद साल 2017 में जॉली एलएलबी 2 रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय कुमार जॉली के किरदार में दिखाई दिए थे. इसमें अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला प्रमुख भूमिका में दिखाई दिए थे. अब लगभग 8 साल बाद इसका तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है जिसमें दोनों फिल्मों के मुख्य कलाकार अरशद वारसी और अक्षय कुमार दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article