Monday, August 4, 2025

India पर 25% टैरिफ लगाएगा America! ट्रंप ने किया ऐलान

Must read

India:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बड़ा ऐलान करते हुए 25% टैरिफ लगाने का एकतरफा ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक भारत अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस ट्रेड डील के बारे में खुद ही ऐलान किया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी को शेयर किया है.

India (Photo credit -google)

भारत पर 25% टैरिफ लगाएगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह फैसला भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही व्यापारिक बातचीत के बीच आया है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

India (Photo credit -google)

ट्रंप ने कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाते हुए कहा कि भारत एक मित्र देश है लेकिन हमने भारत पर पीछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक है, दुनिया में सबसे अधिक है जो अमेरिका के व्यापक को बढ़ाने से रोकता है. ट्रंप की मानें तो भारत लगातार सैन्य उपकरण रूस से खरीदता है जो कि सही नहीं है. हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन पर हमला रोकें, लेकिन भारत रूस से लगातार व्यापार को बढ़ा रहा है जो एक सही कदम नहीं है. इसलिए इन सभी मामलों को देखते हुए अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है और यह 1 अगस्त से लागू किया जाएगा.

India (Photo credit -google)

इस वित्त साल की अप्रैल – जून तिमाही में अमेरिका को भारत एक्सपोर्ट 22.8 प्रतिशत से बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया है जबकि आयात 11.68 प्रतिशत से अधिक होकर 12.86 अरब डॉलर हो गया है.

India (Photo credit -google)

बीजेपी सांसद ने दिया रिएक्शन

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर कहा-” भारत सरकार निश्चित रूप से इस पर कुछ कदम उठाएगी. भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन से भी बातचीत कर सकती है. इस फैसले के बाद चीजें निश्चित रूप से महंगी हो जाएंगी और हमें यह स्टडी करना होगा कि इसका बाजार पर क्या प्रभाव पड़ेगा.” आगे उन्होंने कहा -” यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ट्रैफिक लगाया गया है. मुझे उम्मीद है कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन को जल्द ही इसका एहसास होगा और वह इस फैसले को वापस ले लेंगे.”

ये भी पढ़ें:Tahawwur Rana:मोदी सरकार को मिली बड़ी क़ामयाबी,आतंकी तहव्वुर राणा का भारत मे प्रत्यर्पण

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article