Narendra Modi:लोकसभा में विपक्ष ने नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कोई दम नहीं है और उन्होंने उनसे कई बार मुलाकात की. राहुल गांधी ने कांग्रेस “ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन ” में यह बात कही और उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी पार्टी के शासनकाल में जाति जनगणना नहीं कराना उनकी सबसे गलती है.

राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर हमला
राहुल गांधी ने अपने भाषण में यह सवाल खड़ा किया कि देश में सबसे बड़ी समस्या यह है कि वहां मौजूद किसी ने भी प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया. इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि -” नरेंद्र मोदी में कोई बड़ी समस्या नहीं है. मीडिया वाले ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है. मैं उनसे मिल चुका हूं उनके साथ कमरे में बैठा हूं. बस “शो” है , कोई दम नहीं है.”

राहुल गांधी ने आगे सम्मेलन में कहा कि वह मानते हैं कि उनकी पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान जाति जनगणना नहीं करवा पाई लेकिन अब उन्होंने इसको सुधारने का फैसला कर लिया है और इस गलती को सुधारने के लिए उन्होंने आगे कदम बढ़ा लिया है. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना का मुद्दा ” राजनीतिक भूकंप” है जिसने देश की राजनीति जमीन को उथल-पुथल कर दिया है.
राहुल गांधी ने स्वीकार की अपनी गलती
पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा -” मैं साल 2004 से राजनीतिमें हूं. जब मैं अपना मूल्यांकन करता हूं तो पता हूं कि कहीं अच्छा काम किया तो कहीं कमी रह गई. आदिवासियों ,दलितों, अल्पसंख्यकों की बात हो तो मुझे अच्छा नंबर मिलना चाहिए. महिलाओं के मुद्दों पर मुझे अच्छा नंबर मिलना चाहिए लेकिन मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो एक बार स्पष्ट दिखती है एक चीज में कमी रह गई थी. क्या गलती मैंने की ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा जिस तरह से करनी चाहिए थी वह मैंने नहीं की. इसका कारण यह है कि आपका मुद्दे मुझे उसे समय गहराई से समझ में नहीं आए थे.”

आगे भाषण में राहुल गांधी ने कहा -” दलितों की कठिनाइयों को समझना आसान है , आदिवासियों के मुझे भी आसानी से समझ में आ जाते हैं लेकिन ओबीसी की मुश्किलें या मुझे मुद्दे आसानी से नहीं दिखते. मुझे अफसोस है कि अगर मुझे आपके इतिहास में मंडों के बारे में पता होता तो मैं उसे वक्त ( जब कांग्रेस सत्ता में थी) तभी जाति जनगणना कर देता. वह समय निकल गया लेकिन मेरी गलती है. यह कांग्रेस की गलती नहीं उनकी गलती है.”
जाति जनगणना पर बोले राहुल
आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा -” यह राजनीतिक भूकंप है , जिसने हिंदुस्तान की राजनीति के जमीन को हिला दिया है. इसका झटका आपको लग नहीं है लेकिन काम हो गया. आप मेरी बहन प्रियंका गांधी से पूछना कि जब मैं किसी बात के लिए मन बना लेता हूं तो उससे पीछे हटता हूं या नहीं. मैं जाति जनगणना से पीछे हटने वाला नही हूं.” उन्होंने कहा कि जाति जनगणना का मुंडा राजनीति में पर गहरा प्रभाव डाल रहा है. आगे उन्होंने कहा इसका असर अभी पूरी तरह से महसूस नहीं किया गया है लेकिन इसका काम हो गया है और अब वह इस मुद्दे से पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें:मोदी सरकार की सफलता