Friday, July 18, 2025

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस ने नए सीज़न की धमाकेदार वापसी! जानें अब और कहां होगा शुरू

Must read

Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सी से भरपूर सलमान खान के शो बिग बॉस के 19 वें सीज़न का एक बार फिर आगाज होने वाला है,जो बिग बॉस फैंस के लिए गुड न्यूज है. यह टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियालिटी शो है जो‌ एक बार फिर से लौटने को तैयार है. इस बार यह बिग बॉस का 19 वां सीजन होगा. तो चलिए फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं कि यह कब और कहां स्ट्रीम करेगा और आप इसे कहां देख पाएंगे.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

सलमान खान होस्ट नहीं पूरा सीज़न

बिग बॉस 19 के आगामी सीज़न में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है कि सलमान खान इस पूरे सीज़न को होस्ट नहीं करेंगे.वह केवल शुरू के शुरुआती कुछ हफ्तों में ही नज़र आएंगे और इसके बाद कुछ चुनिंदा एपिसोड्स में दिखाई देंगे. वहीं सूत्रों की मानें तो सलमान खान के स्थान पर करण जौहर, अनिल कपूर और फराह खान जैसे सेलिब्रिटी अलग-अलग चरणों में शो को होस्ट करेंगे.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

बिग बॉस के इस आगामी सीज़न में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे और यह सीज़न लगभग 5 महीने तक चलेगा जो अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है. शो में 15 से 20 नए कंटेस्टेंट होंगे जिनमें गौरव तनेजा और अपूर्वा मुखीजा जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी नज़र आएंगे.

कहा देख पाएंगे?

बिग बॉस के नए सीज़न में नया फार्मेट पेश किया जाएगा जहां शो को पहले ओटीपी प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा और इसके बाद टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. यानी अब फैंस एपिसोड को पहले मोबाइल पर देख सकेंगे और बाद में टीवी पर. इसे आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख पाएंगे और इसका प्रसारण टीवी से 90 मिनट पहले किया जाएगा.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

कब से होगा शुरू?

बिग बॉस 19 का यह सीज़न 24 अगस्त से देखने को मिलेगा. वहीं शो के कंटेस्टेंट को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं प्राप्त हुई है और बहुत सी हस्तियों के नामों की चर्चा की जा रही है लेकिन अभी तक किसी की भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस लिए अभी यह कहना कि कौन इस सीज़न में ‌नजर आएगा कौन नहीं कहना थोड़ा मुश्किल है. हाल ही में यह ख़बर आई थी कि यूएई का एआई रोबोट भी प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लेने वाला है. जानकारी के अनुसार इस एआई रोबोट का नाम “हबूबू” बताया जा रहा है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा कि कोई रोबोट इस सीज़न में हिस्सा लेगा. वहीं अभी तक इसको लेकर को आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article